BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। चौथें दिन भी नामांकन लेने व जमा करने का सिलसिला चलता रहा। जिसमें 21 उम्मीदवारों ने फार्म जमा किया। इसमें भाजपा, कांग्रेस के अलावा जेसीसीजे, आप जैसी पार्टियों के उम्मीदवार रहे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन जमा किया।
बता दें, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन किया जा रहा है। इसमें बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर, बिलासपुर व बेलतरा के लिए प्रक्रिया चल रही है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन जमा किया।
बिलासपुर के दावेदारों ने किया नामांकन जमा
नामांकन के दौरान चौथें दिन सबसे खास बात यह रही कि इस दिन बिलासपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने फार्म जमा किया। इसमें बीजेपी से अमर अग्रवाल, कांग्रेस से शैलेष पांडे, आम आदमी पार्टी से डॉ.उज्जवला कराडे ने एक ही दिन नामांकन जमा किया।
21 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल
नामांकन के लिए बेलतरा विधानसभा से नवीन कुमार साहू, विजय केशरवानी, रामकुमार सूर्यवंशी, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, मस्तूरी से दाऊराम रत्नाकर, दिलीप लहरिया, उमेश कुमार भार्गव व धरमदास भार्गव, कोटा क्षेत्र से प्रबल प्रताप सिंह जुदेव, तरूण कुमार साहू, उमन खान, पंकज जेम्स, अपराजिता मंडल ने, बिल्हा से सियाराम कौशिक, जसबीर सिंह चांवला, हेमचंद मिरी, रविप्रसाद यादव ने नामांकन जमा किया। बिल्हा से धरमलाल कौशिक व कोटा से नंदकिशोर राज ने दोबारा नामांकन दाखिल किया।
इन्होंने लिया फार्म
जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र लेने वालों में तखतपुर से जयचंद कश्यप, संतोष कौशल, मोहनलाल मिश्रा, दिलीप अग्रवाल, गीता राम साहू ने नामांकन लिया। वहीं बिल्हा से सागर निषाद, राजेश कुमार शर्मा, श्याम सुंदर कौशिक, नेहा भारती बिलासपुर से महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, श्रद्धा सैमसन, बेलतरा से जेठू साहू, विकास कुमार धीवर, गौतम प्रसाद साहू व मस्तूरी से रामनाथ जीतपुरे, लक्ष्मण टंडन, उत्तरा कुमार जोशी व बाबी पात्रे ने नामांकन फार्म लिया।