DURG. दुर्ग जिले में लगातार क्राइम बढ़ते चला जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में 17 सितंबर को एक और हत्या का मामला सामने आया था, जिसे दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। बता दें पूरा मामला नेवई थाना का है। यहां एक भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है, वहीं घटना को अंजाम दे कर आरोपी फरार हो गया है। साथ ही सबूत छुपाने के लिए आरोपी ने शव को पत्थर से बांध कर डबरा में फेक दिया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी की पत्नी काम से घर लौट रही थी। तब उसने अपने देवर सन्नी उर्फ नेपाली रापजूत को घर के अंदर मरा हुआ पाया। जब आरोपी दीपक राजपूत की पत्नी ने उससे पूछा तो आरोपी दीपक ने बताया कि उसका अपने भाई सन्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दीपक ने गुस्से में आकर हत्या की नियत से मृतक पर ताबडतोड हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी ने अपनी पत्नी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपी की पत्नी डरकर अपने मायके चली जाती और किसी से कुछ नहीं कहती है. इसके अगले दिन वो अपनी माँ के साथ पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाती है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम इसे सुलझाने में लग जाती है जिसके कुछ ही घंटों बाद पूरा मामला साफ हो जाता है।
हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शव को पहले पत्थर से बांधा और फिर पानी में छुपा दिया था। वही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।