BHILAI. भिलाई के सेक्टर– 1 में स्तिथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय शुक्रवार की सुबह अचानक यहां भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सुबह आसपास मौजूद लोगों ने जैसे ही यहां धुआं निकलते हुए देखा वैसे ही तत्काल गार्ड को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद बैंक के अधिकारियों द्वारा बीएसपी फायर ब्रिगेड बुलवाई गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों चली कड़ी मशक्कत के बाद आखिर आग पर काबू पाया गया।
बैंक के अधिकारियों का कहना है कि यह आग हाई वोल्टेज के चलते यूपीएस में लगी थी जिसमें तीन 3 बैटरी जल गई। यूपीएस का केबिन, बाथरूम समेत दरवाजा भी पूरी तरह जल गया है।वही जरूरी दस्तावेजों समेत बैंक के रिकॉर्ड आदि सुरक्षित हैं।
ऊपरी हिस्से में आग लगने की वजह से उसे काबू करने में काफी दिक्कत भी हुई। क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से पहले ही आग लगी, जिसकी वजह से वह काफी फैल चुकी थी। कामकाज के समय हादसा हुआ होता तो इसको आग को फैलने से रोका जा सकता था।
आग लगने से बैंक के कामकाज में रुकावट आ रही है और नेटवर्क व सर्वर सब ठप हो गया है। वही बैंक के अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।