BHILAI. भिलाई नगर में भगवाधारी हिंदू सम्राट पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर सरकार धाम वाले का आगमन होने वाला था जो अब स्थगित कर दिया गया है।
भिलाई के जयंती स्टेडियम में 22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक हनुमंत कथा किसी औपचारिक कानूनी और पंडित जी के बिजी शेड्यूल के चलते स्थगित कर दी गई है।
आयोजन समिति बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण के अध्यक्ष दया सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आयोजन को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी थी।
मध्य प्रदेश पहुंच कर पंडित जी से मुलकात की गई और उनके समक्ष तैयारियां और आयोजन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई। उस दौरान 22 सितंबर को भिलाई में रखी गई कथा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से ही स्थगित कर दिया गया है।
कथा की आने वाली तारीख भी जल्द बताई जाएगी। वही भिलाई आगमन को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपना दौरा पक्का होने की बात भी कही है। तय की गई तारीख भी जल्द सामने लाई जाएगी।