BHILAI. उत्तराखण्ड में चल रहे 49वी पुरुष एवं 41वी महिला सीनियर राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ी कु. ममता रजक ने 57 किलो वर्ग में स्क्वॉट 187.5 किलो, बेंचप्रेस 90 किलो तथा डेडलिफ़्ट में 185 किलो लिफ़्ट कर कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 08 अगस्त से शुरू हुई है और13 अगस्त तक चलेगी।
भिलाई एजुकेशन हब व मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता है लेकिन यहां मौजूद प्रतिभा से भरे खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिखाया है कि आने वाले समय में यह नगरी होनहार खिलाड़ियों के नाम से भी जानी जाएगी।
बीएसपी द्वारा राज्य प्रतियोगिता में स्ट्रांग विमेन ख़िताब विजेता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ममता रजक ने पहली बार सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक व अंतर राज्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। कोविड के बाद अब छत्तीसगढ़ को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
पिछले वर्ष ममता रजक ने उदयपुर में सम्पन्न जूनियर राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक तथा अलप्पी में सम्पन्न जूनियर एशियन पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। ममता ने अपनी इस जीत से भिलाई इस्पात संयंत्र, छत्तीसगढ़ राज्य व भारत देश का नाम रोशन किया है।
इस खास अवसर और बड़ी जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ममता रजक को बधाई दी है। इसके साथ ही खेल विभाग (छत्तीसगढ़ शासन) के अधिकारियों व कर्मिकों, भिलाई इस्पात संयंत्र के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के समस्त पॉवर लिफटेर व खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी है।