BHILAI. जहां एक ओर प्रशासन द्वारा भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में विकास व सौंदर्यीकरण किये जाने का दावा किया जा रहा है वही दूसरी ओर खुर्सीपार क्षेत्र में समयस्याएं अब भी बरकरार है। इन समस्याओं को लेकर कई बार अनुरोध करने के बावजूद इसे गंभीरता से न लेकर नजरअंदाज किया जा रहा है। इस क्षेत्र में आम जनता की समस्याओं को देख भाजपा आक्रोशित है। इन्ही समस्याओं को लेकर आज भाजयुमो मंडल खुर्सीपार अध्यक्ष सीएच प्रशांत व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोन ऑफिस पहुंचकर समाधान की मांग की गई।
इन तमाम समस्याओं के निदान जल्द से जल्द न होने पर भाजयुमो द्वारा आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।
इन समस्याओं पर समाधान की मांग
– खुर्सीपार क्षेत्र में मौजूद इकलौते स्टेडियम को बच्चों व युवाओं के खेलने लायक बनाया जाए।
– खुर्सीपार इलाके में लगाए गये ओपन जिम का संधारण।
– गार्डन का सौंदर्यीकरण व यहां आसामाजिक तत्वों के जमावड़े का समाधान।
– खुर्सीपार के BSP क्वार्टर इलाके में बैकलाइन की समयसा का समाधान।
– सफाई के लिए अभियान चलाये जाने की मांग।
– बिजली सप्लाई व कटौती का समाधान।
– सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग कर इसमें जांच की मांग।
– पावर हाउस से लेकर डबरापारा तक सर्विसलेन सड़क के मेंटेनेंस की मांग।
– बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल के मेंटेनेंस की मांग।
इस दौरान जोन ऑफिस में विनय मानिकपुर, वेंकट राव, मनीष पांडे, सत्यप्रकाश गुप्ता, सोनू संघारे, रमेश सिंह, विवेक कुमार अवस्थी, अर्जुन बाग, रत्ननैश प्रसाद, नीलेश राव, जीशन नायर, यशवत यादव, हरीश कुमार, राहुल सिंह, नरेंद्र कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश प्रसाद, मुकेश शर्मा, प्रमोद सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह मौजूद रहे.