SAKTI. छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ती जिले में सोमवार 28 अगस्त को आयुर्वेद विभाग द्वारा सामुदायिक भवन में एक दिवसीय जिला स्तरीय आयुर्वेद स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। मेले में 532 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियां प्रदान की गई। पूरा स्वास्थ्य मेला सुषमा दादू जायसवाल के अध्यक्षता में हुई।
वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि आयुर्वेद सबसे प्राचीन और सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है जिससे रोगों को समूल नाश होता है। उन्होंने सक्ती आयुष विभाग के चिकित्सकों एवम कर्मचारियों की तारीफ करते हुए बताया कि आप सबने कोरोना कल में पूरी शिद्दत से लोगों की औषधि प्रदान कर राहत पहुंचाया। चितरंजय पटेल ने सक्ती जिला मुख्यालय में आयुर्वेद चिकित्सालय व समुचित औषधि आपूर्ति का आग्रह किया ।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. प्रकाश सिंह ने बताया कि सक्ती जिला मुख्यालय में आयुर्वेद चिकित्सालय की स्थापना के लिए विभागीय प्रयास जारी है तथा शासन से दवाओं के आपूर्ति हेतु प्रयास जारी है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दादू जायसवाल ने चिकित्सकों से रोग और उसके आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की विस्तार से जानकारी लिया और नगर में आयुर्वेद चिकित्सालय की आवश्यकता पर सहमति जताया। इस संबध में जानकारी देते हुए जिला आयुष नोडल अधिकारी डाॅ उत्तम गबेल ने बताया कि जनजागरुकता शिविर के माध्यम से आयुवेद उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय आयुष मेला में डाॅ जवाहर बंजारे,डा सरिता ठाकरे, डाॅ युगाधिश्री जायसवाल, डाॅ बेनजीर अहमद, डाॅ अनिल पटेल, डाॅ सुशील जांगड़े, डाॅ छत्रपति पटेल उपस्थित रहकर सैकड़ों लोगों का निःशुल्क चिकित्सा जांच उपरांत औषधि एवम् रोग प्रतिरोधक काढ़ा का भी वितरण किया। आयुर्वेद विभाग के कर्मचारीगण निर्मल सिंह राजपूत, श्रीमती प्रभा कौशिक, हेमंत कुमार राठौर, चंद्रशेखर खुंटे, ओंकार साहू, अशोक कुमार सिंह, बरत राम सहिस, हेमकुमार रात्रे ने ने इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान की।