BHILAI. एनएमडीसी और एनटीपीसी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, भिलाई स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के साथ एनएमडीसी और एनटीपीसी का टाइअप हुआ है। इसके तहत NMDC और NTPC के के कर्मचारियों के साथ पूर्व कर्मचारियों का कैशलेस इलाज स्पर्श हॉस्पिटल में हो सकेगा। इस सुविधा मिलने से NMDC और NTPC के कर्मचारियों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य में हो रहे खर्च की भी अब चिंता नहीं रहेगी। इस समझौते के अंतर्गत किसी तरह की बीमारी का इलाज NMDC और NTPC के अभी के और पुराने कर्मचारी करा सकेंगे। बता दें कि अस्पताल के पास टीपीए और इंश्योरेंस फैसिलिटी की सुविधा कैशलैस और क्लेम करने के लिए उपलब्ध है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल 150 बेड की सुविधा प्रदान करने के साथ 24*7 आपातकालीन सेवाएं भी रोगियों के लिए उपलब्ध करवाता है। अस्पताल एनेस्थीसिया, क्रिटिकल केयर, इंटेंसिव केयर, डेंटिस्ट्री, एंडोक्रिनोलॉजी, डायबेटोलॉजी, ईएनटी, जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोमेडिसिन, ऑब्सटेट्रिक्स, गाइनेकोलॉजी, ऑप्थल्मोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, नियोनेटोलॉजी, पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, बर्थ, पल्मोनरी, प्रेग्नेंसी, विकलांगों के लिए, ट्रॉमेटोलॉजी, एक्स-रे, प्रोस्थेसिस और फिजियोथेरेपी के क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करता है।
स्पर्श प्रबंधन के मुताबिक हमारे अस्पताल की ओपीडी सेवाएं सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध है। हर विभाग के डॉक्टर के ओपीडी का समय पता अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। अस्पताल की वेबसाइट पर इमरजेंसी और टोल फ्री कॉन्टैक्ट नंबर की सुविधा भी उपलब्ध है।
अस्पताल में आपातकालीन और आकस्मिक सर्विसेज की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें एम्बुलेंस, कैजुअल्टी, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और फार्मेसी की सुविधाएं शामिल हैं। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजी, इमेजिंग, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एनआईसीयू, पीआईसीयू, डायलिसिस और कैथलैब की अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं।
अस्पताल में ये सुविधाएं
अनेस्थिसियोलॉजी
कार्डियोलॉजी
डेंटिस्ट्री
मधुमेह चिकित्सक
एंडोक्राइन ग्रंथियों और होर्मोनेस सम्बन्धी विज्ञान
कान, नाक और गले सम्बन्धी विकारों का विज्ञान
सामान्य शल्यचिकित्सा
आंतरिक चिकित्सा
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी
गुर्दे की कार्यवाही और रोगों का विज्ञान
न्यूरोसर्जन
प्रसूति एवं स्त्री रोग