BHOPAL. ‘यूपी में का बा’ गाने के बाद लोकप्रिय हो चुकीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अब ‘एमपी में का बा’ लेकर आई हैं। उनका यह गाना भी बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस गाने के जरिये उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को जमकर घेरा है। इस गाने में उन्होंने सीधी पेशाबकांड, महिलाओं के रोजगार को मुद्दा बनाया है।
इसके अलावा नेहा सिंह राठौर ने महाकाल लोक घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, व्यपामं घोटाले पर भी शिवराज सरकार की जमकर खिंचाई की है। ‘एमपी में का बा’ गाने के जरिये लाड़ली बहना योजना पर भी निशाना साधा गया है। नेहा ने कहा है कि लाड़ली बहना को रोजगार दीजिए। एक हजार रुपये नहीं।
कंस और शकुनि से की शिवराज सिंह की तुलना
गाने के अंत में विवादित पंक्तियां गाते हुए शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस और शकुनि से करते हुए उन्हें कलयुग का मामा करार दिया है। इस गाने को 2.57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है और करीब 9,800 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है
गाने के पहले ही दर्ज हुई थी नेहा पर एफआईआर
गाना रिलीज होने के पहले नेहा सिंह ने सीधी पेशाब कांड पर विवादित ट्वीट किया था। इसमें पेशाब करता हुआ व्यक्ति RSS जैसी ड्रेस पहने नजर आ रहा है.तस्वीर ट्वीट करने के साथ ही नेहा सिंह ने लिखा था ‘MP में का बा…? Coming Soon.’ ट्विटर पर इस पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023