RAJNANDGAON . सोमवार की रात नागपुर से भिलाई लौट रहे युवक की राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन पर दुर्घटना से दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि भिलाई सिविक सेंटर निवासी प्रियांक अपने मित्र के साथ बीती रात नागपुर स्टेशन से अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस से दुर्ग की ओर आ रहा था। वहीं सोमवार की रात ट्रेन लगभग 03 घंटे विलंब से चल रही थी। तभी राजनांदगांव स्टेशन पर सोमवार रात लगभग 12:30 बजे के आस पास प्रियांक पानी पीने उतरा और तभी ट्रेन चल पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों और आरपीएफ के बताया अनुसार प्रियांक ट्रेन को चलता देख जल्द बाजी में ट्रेन पकड़ने भागने लगा, तभी प्रियांक का पैर फिसला और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान उसका दोस्त लगातार मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन जब ट्रेन की चपेट में आया युवक के जानें के बाद पटरी पर प्रियांक का शव पड़ा हुआ देखकर आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम पहुंची और प्रियांक के फ़ोन से ही उसके दोस्त को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन एवं मृतक का मित्र रात में ही राजनांदगांव पहुंचे। वहीं आज सुबह पीएम के बाद राजनांदगांव से प्रियांक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।