JAGDALPUR. बस्तर की सभी विधानसभा और जिला स्तर पर कोर कमेटिओं की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बस्तर दौरे पर हैं। 4 दिनों के उनके इस व्यस्त कार्यक्रम में विशेष विमान के जरिए वे बस्तर के सभी जिलों का दौरा करेंगे। सुकमा जिले के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जगदलपुर पहुंचे ओम माथुर का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया। यहां पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कॉन्ग्रेस ओछी हरकतें कर रही है जबकि विरोध का उसे नैतिक अधिकार नहीं है।
जगदलपुर में ओम माथुर ने बस्तर जिले की विधानसभा और जिले की कोर कमेटी की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य रूप से केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों एवं छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं और वादों पर केंद्रित प्रदर्शन कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी कार्यकर्ताओं से पूछी गई। आगामी चुनाव के लिए किस रणनीति के तहत और काम करने की आवश्यकता है, इस पर भी कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई।
गौरतलब है कि ओम माथुर बस्तर में एक महीने के अंदर दूसरी बार पहुंचे हैं, उनका यह दौरा विशेष महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है कि मैराथन बैठकों के जरिए वे कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए अपडेट कर रहे हैं। जल्द ही भारतीय जनता पार्टी अपने अन्य बड़े नेताओं का दौरा भी बस्तर में आयोजित कर सकती है। मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर ओम माथुर ने मिशन मोड में काम करने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की बात कही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कॉन्ग्रेस ओछी हरकतें कर रही है जबकि विरोध का उसे नैतिक अधिकार नहीं है। संसद भवन को उन्होंने सरकार की उपलब्धि बताया और उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेशक सर्वे कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनावी मैदान में उतरेगी उनका यह दौरा कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए हर कार्यकर्ता को कोई ना कोई काम दिया जा रहा है। जिससे पार्टी बूथ स्तर तक मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि यह संगठनात्मक दौरा है और चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है।