JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. आपने अब तक अधिकारीयों को नेताओं के आगे-पीछे घूमते हुए तो बहुत देखा और सुना होगा. लेकिन जगदलपुर में आज एक ऐसी घटना घटी जो आपके इस सोच को बदलकर रख देगी. दरअसल यहां के आइपीएस विकास कुमार जो कि सीएसपी के पद पर हैं. इन्होने किसी विवाद को लेकर पहले तो कांग्रेसी कार्यकर्ता पर थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मामले को समझने और कांग्रेसी कार्यकर्ता के पक्ष से जब सांसद प्रतिनिधि पहुंचे तो सीएसपी विकास कुमार ने सांसद प्रतिनिधि को भी थप्पड़ जड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर कोतवाली में आज हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि सीएसपी विकास कुमार का एक कांग्रेसी कार्यकर्ता से विवाद हो गया . विवाद की वजह भले ही छोटी बताई जा रही है लेकिन इस वजह से आइपीएस विकास कुमार ने उस कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया.
इसके बाद कार्यकर्ता गुस्से में आ गया और उसने अपना पक्ष रखने के लिए सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य को बुला लिया. लेकिन सीएसपी का विवाद सुशील मौर्य से भी होने लगा और इतना बढ़ गया की विकास कुमार ने भरे चेम्बर में सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य को भी थप्पड़ जड़ दिया.
इसके बाद विवाद बढ़ गया और धीरे-धीरे कांग्रेस के बड़े नेता और जिला अध्यक्ष भी कोतवाली थाने में आ गये। तो वहीं इंद्रावती प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, निगम अध्यक्ष समेत कुछ कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.
जैसे-तैसे कोतवाली थाने से कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बाहर किया। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता सीएसपी विकास कुमार के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें इस मामले में अब तक पुलिस का कोई भी पक्ष नहीं आया है, मौके पर एडिशनल एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी विवाद की स्थिति देखते हुए थाने पहुंच गए और मामले को संभालने की कोशिश में लगे हुए हैं.