INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:24 बजे से 14:01 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 03 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को मेल मुलाकात के अवसर मिलेंगे तथा अपने बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे। वाहन का थोड़ा सावधानी से प्रयोग करें चोट लगने के योग हैं। अपने द्वारा किसी को कर्ज देने से बचें। ओम् गोविंदाय नमो नमः का जप करें प्रणाम।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आज का दिन अच्छा बीतेगा तथा हास परिहास एवं मनोरंजन के साथ आगे बढ़ेंगे। स्वयं को ऊर्जा से भरपूर पाएंगे, जिससे अधिक से अधिक काम पूर्ण करने में समर्थ होंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है तथा किसी भी काम में भरपूर परिश्रम करने की आवश्यकता है, अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। आज जिसकी तमन्ना करेंगे उसको पूरा कर सकते हैं तथा प्रेम संबंध में भी लाभ के योग हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आर्थिक समस्या के योग हैं तथा सफलता के लिए आप किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात भी कर सकते हैं। अपने द्वारा दिया गए कर्ज की पुनः वापसी आपको हर्षित करेगी तथा आर्थिक बल प्रदान करेगी। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 1
सिंह – सिंह राशि के जातक भावुकता के बजाय थोड़े प्रैक्टिकल हो जाए तो ठीक रहेगा तथा किसी को भी अपना राज ना बताएं नहीं तो कोई आकस्मिक परेशानी आ सकती है एवं अपने दैनिक कार्यक्रम भी प्रभावित हो सकते हैं। और नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को बेहतरीन तरीके से निर्णय लेना चाहिए तथा प्रत्येक समस्या को हल करने के लिए प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात करनी चाहिए। आज अपना दायरा बढ़ा सकते हैं तथा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातकों को विवादित मामलों से दूर रहना चाहिए तथा कोर्ट कचहरी में अपनी गलती स्वीकार करना चाहिए ठीक रहेगा। पुरानी अनुबंध समाप्त हो सकती है तथा परिवार में अधिक समय व्यतीत कर सकते हैं। ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी खास व्यक्ति से मुलाकात करनी चाहिए तथा शिक्षा संबंधी मामलों में थोड़े सजग हो जाना चाहिए उचित रहेगा। आपकी जिंदादिली आपका परिचय देंगी एवं नए अनुभव करवाएगी। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को अपने दिल में इच्छाओं को नहीं दबाना चाहिए तथा अपने लिए सुनहरे भविष्य की कामना करनी चाहिए। अपने विषय से संबंधित व्यक्ति से मुलाकात करनी चाहिए। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करना चाहिए।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को कोर्ट कचहरी के मामलों में आज सफलता मिल सकती है एवं दूरदराज व्यक्ति से फोन पर बात हो सकती है। इसी प्रकार के बड़े निर्णय लेने में अपने माता-पिता की सलाह लेना लाभकारी हो सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आज विशेष निर्णय पर पहुंच सकते हैं एवं प्रकृति संबंधी कार्यों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रॉपर्टी के अच्छे योग रहेंगे एवं पुरानी समस्याओं का समाधान भी मिल सकता है। विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 3
मीन – मीन राशि के जातक अपने लिए सुंदर जीवनसाथी की तलाश कर सकते हैं। विवाह कार्यक्रम में जाना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। धार्मिक स्थल पर जाना भी आपको नए रास्ते दिखाएगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 7
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।