RAJIM. राजिम के फिगेश्वर थानाक्षेत्र के ग्राम छुईहा में पिता ने अपने ही पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें बेटे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इधर सक्ती में हत्या की नीयत से चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बाराद्वार पुलिस ने धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि फिगेश्वर थाना क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायत छुईहा में शराबी पिता रामजी ध्रुव ने शराब के नशे में अपने ही पुत्र गणेशु ध्रुव के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर जान से मारने की कोशिश की, हमले के बाद बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया है। आपको यहां पर यह भी बताना जरूरी है कि फिंगेश्वर ब्लॉक में अवैध महुआ शराब का बिक्री किसी से छुपा हुआ नहीं है। आज फिर अवैध महुवा शराब ने एक परिवार की तस्वीर बदल दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं सक्ती में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस्ती बाराद्वार निवासी वृंदा किराना दुकान सामान लेने जा रहा था, इसी दौरान वृंदा पटेल का छोटा बेटा सिध्देश्वर पटेल भी आ रहा था। उसी समय गांव का ही संतोष दास महंत वहां आया और मेरी लड़की को परेशान करता है, बोलकर पुरानी रंजिश के वजह से मारपीट करने लगा। विवाद के दौरान संतोष दास का लड़का विमल दास भी आ गया जो हाथ में चाकू रखा था। पिता पुत्र दोनों ने फिर जान से मारने की नीयत से सिध्देश्वर पटेल के ऊपर हमला कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।