DURG. दुर्ग में नगर निगम प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। यहां निगम प्रशासन ने कहा कि घरों के नलों में टोटी नहीं लगाने पर आपके घरों का नल कनेक्शन कट जाएगा। साथ ही पानी को बर्बाद करने वालों की अब खैर नहीं। दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर लोकेश चंद्राकर ने अफसरों को निर्देश दिया है कि पानी सप्लाई के दौरान टुल्लू पंप चलाने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के टुल्लू पंप को जब्त करने के साथ ही उन्हें जुर्माना भी लगाए जाने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस पर अफसर प्रात: पानी सप्लाई के दौरान निरगानी करने को कहा क्योंकि पानी सप्लाई तय की जा सकें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक नल से पानी बहते हुए देखे तो तत्काल टोटी लगाए। निगरानी के दरमियान वार्ड के रहवासियों को भी अधिकारी अपील करेंगे कि घरों के नलों में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए टोटी का इंतजाम करें। ऐसा नहीं करने पर तुरंत उनका घर का नल कनेक्शन काटने की बात कही जा रही है।
दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर लोकेश चंद्राकर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए घरों में टोटी का समुचित प्रबंध करें और जरूरत पड़ने पर टोटी से ही पानी लें। टोटी नहीं होने से पानी की काफी बर्बादी होती है। साथ ही गर्मी के दिनों में खासकर पानी का प्रेशर भी अंतिम छोर तक इन्हीं कारणों से नहीं पहुंच पाता। घरों के नलों में टोटी नहीं लगाने पर नल कनेक्शन स्थायी रूप से कांट दिया जाएगा। पानी की बर्बादी को रोकने नगर निगम सख्ती से कार्रवाई करने के मूड में है।