DURG. दुर्ग में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जैन समाज के 50 युवक और युवती की टीम बेजुबानों के लिए पहल कर रही है। जीव दया ग्रुप द्वारा इन दिनों घूमंतु मवेशियों और पशुओं की देखभाल के लिए एक बड़ी पहल कर रहे है। इसमें युवाओं ने आवारा घूमने वाले पशुओं को दिक्कत न हो इसलिए शहर के हर मोहल्ले, बस्ती, सोसाइटी सहित अन्य रहवासी कॉलोनीज में कोटना और सकोरा को बांट रहे है।
ग्रुप के द्वारा रहवासी इलाकों में घर-घर जाकर सकोरे और कोटना वितरित की जा रहे है। इसमें बाकायदा नंबर कर प्रॉपली बांटा जा रहा है। जीव दया ग्रुप के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार दो सौ से अधिक कोटना और एक हजार से ज्यादा सकोरा बांटने का लक्ष्य रखा गया है।इस मुहिम को चलाने के लिए ग्रुप ने युवाओ और युवतियों की अलग-अलग टीम बनाई है जो अलग-अलग इलाकों के घर-घर जाकर सकोरा और कोटना बांट रहे है। इस ग्रुप में मिहिर कोचर, महेश पारख, गगन बोहरा, हर्षित बुरड, लाभ छाजेड सहित जैन समाज के 30 युवक और 20 युवतियां जुड़ी है। जैन ग्रुप के योगेश कोचर ने बताया कि तेज गर्मी की वजह से आवारा पशु-पक्षियों को चारा-पानी की समस्या हो जाती है। समस्या को देखते हुए जीव दया ग्रुप के माध्यम से बेजुबानों के पानी पीने के लिए सकोरा और कोटना बांटने की योजना बनाई गई है। आगे उन्होंने बताया कि दुर्ग के गंजपारा, ऋषभ नगर, पद्मनाभपुर, मालवीय नगर, महावीर कॉलोनी, गया नगर और खंडेलवाल कॉलोनी में सकोरा और कोटना का वितरण किया गया हैं और आगे भी शहर के सभी जगहों पर हम कोटरा और सकोरा बांटने का कार्य करते रहेंगे।
तेज गर्मी में लोगों का घर से निकलना मुश्किल है। वही एक तरफ मानवता को दर्शाते हुए जीव दया ग्रुप निरंतर 40 से अधिक डिग्री तापमान की भीषण गर्मी में बेजुबानों के लिए सेवा कार्य कर रहा है। साथ ही मानव सेवा के चलते प्याऊ घर से लोगों की प्यास भी बुझा रहे है। ग्रुप के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर आप भी हमसे सकोरा या कोटना प्राप्त करना चाहते है तो जीव दया ग्रुप के इस नंबर 8319940994, 7693048385 पर संपर्क कर सकते है।