BHILAI. कैम्प-2 में साहू मित्रसभा द्वारा जेपी नगर स्थित माँ कर्मा सामुदायिक भवन में कर्मा जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए 06 लाख रूपए की घोषणा की, साथ ही कहा कि मुझे साहू समाज का सदैव स्नेह मिलता रहा है, जिन्होंने महापौर व विधायक के रूप में काम करने का मौका दिया। मैं हमेशा साहू समाज के हित और विकास के लिए कार्य करता रहूँगा.
इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ शाासन के क्रेडा अध्यक्ष विजय साहू उपस्थित हुए. इन्होंने सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया साथ ही कहा कि अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए शासन से हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
इस अवसर पर विशाल कलश शोभायात्रा जेपी नगर, दुर्गा पारा, गांधी चौक, शारदापारा से होते हुए समारोह स्थल माँ कर्मा सामुदायिक भवन तक निकाली गई. वहां साहू समाज के लोगों समेत उपस्थित अतिथियों ने मां कर्मा व भगवान श्रीकृष्णा की महाआरती उतारी और मां कर्मा से साहू वंश व प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।
प्रतिभावान समाजसेवियों व बच्चों का किया गया सम्मान
इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति करके समा बाँध दिया. साथ ही पहुंचे अतिथियों के हाथों से प्रतिभावान बच्चों और समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया.
कार्यक्रम में भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज सलाहकार रमेश साहू, प्रदेश साहू युवा प्रकोष्ठ संगठन मंत्री प्रेमकिशन साहू, भिलाई जिला साहू संघ अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू, पार्षद प्रियंका भोला साहू सहित विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इकाई अध्यक्ष कृपा राम साहू, गैंदू दास साहू, परसराम व बेला राम का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन परदेशी साहू, पीयूष, आशुतोष, खुशबु और उत्कर्ष साहू ने किया। वहीं आभार व्यक्त केशव साहू ने किया।