RAIGARH. बीते दिनों उद्योगपति नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र मिला था, जिसकी रायपुर की कोतरा रोड पुलिस जांच कर रही थी। वहीं अब केंद्रीय जेल बिलासपुर में बंद कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर रायगढ़ लेकर पहुंची है। वहां कोर्ट में पेश कर उससे पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल के नाम JSPL पतरापाली में बीते 18 जनवरी को डाक के जरिए एक लिफाफा पहुंचा था। JSPL के महाप्रबंधक सुधीर रॉय ने इसे 23 जनवरी को खोलकर पढ़ा तो उनके होश उड़ गए थे। पत्र में उद्योगपति नवीन जिंदल को संबोधित करते हुए गाली-गलौज लिखा था। जबति पत्र में यह भी चेतावनी दी गई थी कि यदि 48 घंटे के अंदर पांच मिलियन ब्रिटिश पाउंड नहीं मिला तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपना नाम बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी नंबर 4563-97 आई जुनार राजेंद्र नगर बिलासपुर निवासी बताया था।महाप्रबंधक रॉय ने इसकी रपट कोतरा रोड थाने में दर्ज कराया था। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में पुलिस की एक टीम केंद्रीय जेल बिलासपुर भी पहुंची थी। तब कैदी पुष्पेंद्र चौहान का पता चला। इसके बाद कोतरा रोड पुलिस उसको हिरासत में लेने के लिए कई तरह की प्रक्रियाएं अपनाती रही अंतत: निरंतर अलग-अलग स्थानों पर पत्राचार के बाद उसे केंद्रीय जेल बिलासपुर से लेकर बिलासपुर के कोर्ट में पेश किया गया और प्रोडक्शन वारंट पर रायगढ़ ले जाने की अनुमति मांगी गई। वहां अनुमति मिलने के बाद टीम अब आरोपी कैदी को लेकर रायगढ़ पहुंच चुकी है।
रिमांड पर लेगी पुलिस
माना जा रहा है कि अब पुलिस उसे रायगढ़ के कोर्ट में पेश करेगी, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर मांगा जाएगा। इसके बाद उससे मामले को लेकर पूछताछ भी की जाएगी। फिर उसी के आधार पर आरोप पत्र दाखिल करने की बात कही जा रही है।