DURG. एम आर प्रीमियम लीग सीजन-01 के दूसरे दिन का आयोजन दोपहर में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में करवाया गया था। इसमें चार अलग-अलग टीमों को एक साथ लाया गया। इन टीमों में पुलिस टेलीकॉम बनाम कस्टम वारियर्स, सीआईएसएफ उतई बनाम राजनांदगांव शिक्षक टीम, कृषि टीम बनाम शिक्षा विभाग टीम, और डीएसईपीएल बनाम सीजी 07 टीम शामिल थे। सभी टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच हुआ। सभी प्रतिभागी एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे थे। प्रत्येक टीम ने अपने कौशल और जीतने के दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। आज का मैच कुल 4 राउंड में करवाया गया था। सभी दर्शक अपने पसंदीदा खिलाडियों को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक थे।
दूसरे दिन का पहला मैच
मैच की शुरुआत पुलिस टेलीकॉम और कस्टम वॉरियर्स के बीच हुई थी। दोनों ही टीमों ने शुरुआत धमाकेदार कर अपना-अपना दांव खेला था। दोनों ही टीमों ने जोरदार खेल-खेला। वहीं भीड़ अपनी सीटों के किनारे खड़ी थी और अपनी पसंदीदा टीम का हौसला बढ़ा रही थी। अंत में पुलिस टेलीकॉम ने एक संकीर्ण अंतर से मैच जीत लिया।
ऐसा रहा दूसरा मैच
दूसरे मैच की शुरूआत सीआईएसएफ उतई व राजनांदगांव शिक्षक टीम के बीच हुई। दोनों टीमों ने जीत के लिए अपनी एड़ी-चोटी का बल लगा दिया। लेकिन वे शक्तिशाली सीआईएसएफ उतई टीम का मुकाबला नहीं कर सके। CISF उतई ने अपने प्रभावशाली कौशल और गेंद पर नियंत्रण का प्रदर्शन करते हुए खेल में अपना दबदबा बनाया और अंतत विजय प्राप्त किया।
तीसरे मैच की कहानी
तीसरा मैच शिक्षा टीम व कृषि विभाग की टीम के बीच हुआ। दोनों ही टीम ने जबरदस्त प्रस्तुति दी मगर वहीं कृषि दल ने अपने शक्तिशाली खेल और त्वरित सोच के साथ पूरे मैच को ट्विस्ट भरा बना दिया था। शिक्षा विभाग की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंत में राजनांदगांव की शिक्षा विभाग की टीम विजयी रही।
फाइनल मैच की कहानी
दिन का फाइनल मैच डीएसईपीएल और सीजी07 के बीच हुआ। यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मैच था, जिसमें दोनों टीमों ने जीतने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगाई। कुछ समय के लिए CG07 पीछे रही, मगर उन्होंने एक मजबूत लड़ाई लड़ी, जिससे उनकी खेल में वापसी हुई। अंत में CG07 विजयी हुआ।
लीग के आयोजक मनोज राजपूत ने कहा कि अंत में एम आर प्रीमियर लीग सीजन-1 को दूसरे दिन एक बड़ी सफलता मिली और भीड़ अपनी पसंदीदा टीमों के मैच को लेकर काफी उत्साहित थी। इस लीग ने लोगों के विभिन्न समूहों को एक साथ लाया, एकता और समुदाय की भावना को बढ़ावा दिया। साथ ही लीग ने यातायात नियम, स्वच्छता और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में भी काम किया।
वहीं एम आर प्रीमियर लीग के मेंबर्स ने कहा कि हम एम आर प्रीमियर लीग के भविष्य के सीज़न के लिए तत्पर हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे समुदाय में और अधिक रोमांचक मैच और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।