BEIJING. चीन की सेना पीएलए मानव रहित हथियारों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के लिए उन्नत तकनीक का लाभ उठाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। चीन का लक्ष्य पीएलए के सैन्य आधुनिकीकरण को अगले चरण में ले जाना है। वह 2027 तक पूरी तरह से स्वचालित और कम्प्यूटरीकृत सेना को बनाना चाहता है।
द सिंगापुर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 16 अक्टूबर 2022 को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीसीपी) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में 19वीं सीसीपी केंद्रीय समिति की ओर से एक रिपोर्ट पेश की। इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग के बारे में कहा गया था।
रिपोर्ट में शी जिनपिंग ने कहा कि समय की मांग है कि पीएलए को तेजी से एक विश्व स्तरीय सेना के रूप में उन्नत किया जाए। उन्होंने मशीनीकरण, सूचनाकरण और स्मार्ट प्रौद्योगिकियों के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके PLA के एकीकृत विकास को गति देने के अपने संकल्प के बारे में बात की।
तीनों सेनाओं में मानवरहित हथियारों पर चल रहा काम
द सिंगापुर पोस्ट के अनुसार, PLA में कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशन, कंप्यूटर, इंटेलिजेंस, सर्विलांस और टोही के लिए चीन C4ISR पर फोकस करेगा। चीन की पीएलए का मकसद सिमिट्रिक, एसिमेट्रिक और साइबर स्पेस वारफेयर के लिए तैयार रहना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने पीएलए की सभी सेवाओं में बड़ी संख्या में रोबोटिक और मानवरहित सिस्टम और सटीक मार्गदर्शन वाली उन्नत मिसाइलें लगाई हैं। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी जवानों तक रसद पहुंचाने लिए मानव रहित वाहनों पर काम कर रही है। पीएलए नौसेना मानव रहित जहाजों और पनडुब्बियों को लाने पर फोकस कर रही है। इसी तरह से एयरफोर्स में भी मानव रहित सिस्टम पर काम किया जा रहा है।
चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य महत्वपूर्ण तकनीकों के विकास में निजी क्षेत्र की कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कंपनियों को सब्सिडी दे रही हैं।
Artificial Intelligence, CCP Central Committee, Chinese President Xi Jinping, Communist Party of China, military modernisation of the PLA, Peoples Liberation Army, PLA, tirandaj news, use of unmanned weapons, कृत्रिम बुद्धिमत्ता का सेना में इस्तेमाल, चीन की सेना, चीनी सेना पीएलए, तीरंदाज न्यूज, मानव रहित हथियार