BHILAI. शहर के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के साहब के काले जादू में फंसने का मामला उनके जूनियर डॉक्टरों और स्टॉफ के बीच खूब वायरल हो रहा है। हालांकि काल जादू की ये कहानी 6 महीने पहले शुरू हुई थी। हाल ही में डॉक्टरों के साहब की कुर्सी छिन जाने की वजह से चर्चा में है।
पहले कहानी के पात्रों भी जान लीजिए…
कहानी शुरू करने से पहले कहानी के पात्रों को जानना जरुरी है, तभी आपका रोमांच और बढ़ेगा। इसमें एक पात्र महिला डॉक्टर का है। दूसरा व्यक्ति कहानी का सूत्रधार और एंबुलेंस का ड्राइवर है। तीसरा अपराध जगह का पुराना खिलाड़ी है, जिसके एंट्री करने के बाद ही काला जादू की कहानी में और जान आ गई।
अब पढ़िए डॉक्टरों के साहब पर काले जादू की दास्तां
अस्पताल से मेडिकल प्रमाणपत्र जारी करने का खेल लंबे समय चल रहा था। पिछले दिनों इस ड्राइवर ने एक महिला डॉक्टर के साइन करके एक व्यक्ति को मेडिकल सार्टिफिकेट जारी कर दिया। लेकिन उस ड्राइवर को पता नहीं था कि उस मेडिकल की वजह से वो खुद सवालों के घेरे में आ जाएगा। वो व्यक्ति उस महिला डॉक्टर के पास सीधे पहुंच गया। जब महिला डॉक्टर को पता चला कि उसकी नाम से प्रमाणपत्र जारी हो गया है। महिला डॉक्टर भन्ना गई। उसकी शिकायत अपने प्रभारी को कर दी। उस प्रभारी ने भी बिना देर किए। अपने वरिष्ठों को मामला फॉवर्ड कर दिया। इस पर ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू हो गया। जांच में ड्राइवर दोषी पाता गया। इसके चलते उसे दूसरी जगह अटैच कर दिया गया।
ड्राइवर ने रंजिश बांधकर बदला देने की ठान ली…
इस पर ड्राइवर ने उस महिला डॉक्टर और अस्पताल के प्रभारी से बदला देने की ठान ली। हमारे प्रदेश में अंध विश्वास काफी हावी है। इसके चलते ड्राइवर महोदय किसी बाबा कहने पर शमशान पहुंच गए। वहां से चिता की राख ले आए। इस राख को ड्राइवर ने महिला डॉक्टर के घर और उस इंर्चाज के घर पर फैंक दी।इंर्चाज साहब के घर फेंकने के दौरान उसे पता नहीं था कि उनके घर में सीसीटीवी लगा हुआ है। इसके चलते ड्राइवर साहब की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि उस दौरान ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। ताकि उसका चेहरा न दिखे।
यहीं से काला जादू की कहानी शुरु हुई…
ड्राइवर की इस हरकत की दास्तां घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद डॉक्टरों के साहब के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें यकीन हो गया। उनके ऊपर काला जादू हो गया है। इस पर डॉक्टरों के प्रभारी ने इस काला जादू के तोड़ के लिए अपने चेले से मदद मांगी। उसने अगोरी को बुला लिया। उसने तंत्र-मंत्र करके घर की बाधा दूर करने का साहब को यकीन दिला दिया।
डॉक्टर साहब ऐसे फंसे कि एक ही झटके में कुर्सी छिन गई…
एक कहावत है कि जब दिन खराब हो तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट लेता है। डॉक्टरों के साहब के साथ ऐसा ही कुछ हुआ कि वो बड़े कांड में फंस गए। अगले जांच हुई और साहब की कुर्सी छिन गई।