NEW DELHI. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से अभी तक इंजीनियर ही निकलते थे। मगर, अब यहां से प्रबंधक यानी मैनेजर भी बनकर निकलेंगे। अगर आपको आईआईएम से एमबीए करने का मौका नहीं मिला है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आईआईटी दिल्ली से भी एमबीए कर सकते हैं।
दरअसल, आईआईटी दिल्ली ने शैक्षणिक वर्ष 2023-25 के लिए एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-iitd.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।
एमबीए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। बता दें, IIT दिल्ली छात्रों को उनके कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर दाखिला देता है। आईआईटी दिल्ली एमबीए एडमिशन के लिए आपको अलग से कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी. सिर्फ इंटरव्यू लिया जाएगा.
इंटरव्यू यानी साक्षात्कार 15 से 17 मार्च तक होंगे। आपका इंटरव्यू का स्लॉट इंस्टीट्यूट आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर बताएगा। उम्मीद है कि चयनित उम्मीदवारों के परिणाम मई के पहले सप्ताह के दौरान घोषित किए जाएंगे।
जानिए कितनी देने होगी फीस
एमबीए प्रोग्राम की फीस 10.40 लाख रुपए होगी, जिसका भुगतान चार सेमेस्टर में किश्तों में किया जा सकता है। कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5% छूट होगी।
आईआईटी दिल्ली एमबीए: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iitd.ac.in पर जाएं।
चरण 2 – ‘प्रवेश’ पर क्लिक करें, ‘एमबीए प्रवेश’ चुनें।
चरण 3 – अब “नया पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4 – अपना विवरण दर्ज करें और पंजीकरण करें।
चरण 5 – अपना ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें और आवेदन पत्र को पूरा करें।
स्टेप 6 – अभी सबमिट करें।
स्टेप 7 – आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।