BHILAI. बीते दिनों भेंट-मुलाकात में निकले भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव से जनता ने क्षेत्र के ग्राउंड में एलईडी लाइट लगाने की मांग की गई थी। वहीं विधायक ने आम लोगों की मांग को पूरा करते हुए वहां एलईडी लाइट की सौगात दी है। विधायक देवेंद्र यादव भेंट-मुलाकात के माध्यम से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते रहते है। उन्होंने इस दौरान लोगों द्वारा की गई मांगों पर अमल किया है। वे गौतम नगर का सामुदायिक भवन मैदान को एलईडी युक्त कर दिए है।
नगर निगम भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 42 में बीते दिनों विधायक देवेंद्र यादव लोगों से भेंट मुलाकात करने गए थे। इस दौरान उनसे से क्षेत्रवासियों ने शिकायत की थी कि शाम होने के बाद अंधेरा छाया रहता है। स्ट्रीट लाइट है लेकिन भवन के कैंपस में पर्याप्त लाइट का अभाव है। साथ ही यहां एक सामुदायिक भवन का भी अभाव है, जिससे लोगों को परेशानी होती है।
वार्डवासियों की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और कुछ ही दिनों में वार्ड के भवन के कैंपस में एलईडी लाइट लगाई गई और यहां शीघ्र ही भवन का काम भी होगा। गौरतलब है कि लोगों ने भेंट-मुलाकात के दौरान विधायक देवेंद्र यादव से वार्ड 42 में लोगों ने उन्हें अंधेरा दूर करने के लिए एलईडी लाइट लगाने की मांग की थी।
सामुदायिक भवन की सौगात
विधायक देवेंद्र यादव से वार्डवासियों ने सामुदायिक भवन की भी मांग की थी। आम लोगों की मांग के बाद यहां सामुदायिक भवन बनेगा। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा और लोगों को सामुदायिक भवन की सौगात मिलेगी।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8