TIRANDAJ.COM . जनवरी का महीना आने वाला है। वहीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के सर भारी होने लगे है। बोर्ड एग्जाम को लेकर हर कोई चिंता करता है, और चिंता क्यों न हो आख़िर बात भविष्य की होती है। साल भर की मेहनत के बाद भी तैयारी अधूरी रहती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके बोर्ड एग्जाम की तैयारी में मदद करेगी।
नोटबुक बनाना करें शुरू
बोर्ड एग्जाम की कम समय में तैयारी के लिए नोटबुक अहम भूमिका निभाते हैं। यदि आपने रेगुलर क्लास अटेंड किया है तो निश्चित ही आपके पास हर सब्जेक्ट के नोटबुक होंगे जिनकी मदद से आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश आपके पास सब्जेक्ट के नोटबुक नही हैं, तो आप मार्केट में उपलब्ध Solved Question की सहायता से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
टाइमटेबल बनाए
एग्जाम के दिनों में 1-1 मिनट कीमती होता है, इसके लिए टाइमटेबल बनाना बहुत जरूरी है, आपको कितने घंटे किस सब्जेक्ट को देना है। साथ ही सभी विषयों पर फोकस भी करना है। टाइमटेबल में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका ज्यादा से ज्यादा वक्त पढ़ाई और एग्जाम की तैयारी के लिए हो।
मॉडल पेपर सॉल्व करें
बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते वक्त Model Paper & Previous Exam Paper को सॉल्व करें। ऐसा करने से आपको यह पता चलता है कि एग्जाम में किस पैटर्न के प्रश्न पूछे जाते हैं, और किस प्रकार के प्रश्न ज्यादा से ज्यादा आते हैं। इनकी मदद से आपको एग्जाम की तैयारी के लिए एक आईडिया मिल जाता है।
सभी विषयों पर फोकस करना
आपको हर सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी है। हर सब्जेक्ट के सेलेबस को ध्यान देना है। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न को अच्छे से पढ़े। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि हर विषय की तैयारी हो जिससे किसी भी सब्जेक्ट में मार्क्स कम न हो और आपका रिजल्ट अच्छा हो।
मन से डर दूर निकाले
आपको अपने परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी है, आपको बोर्ड एग्जाम से घबराना नहीं है। बोर्ड एग्जाम वैसे ही है जैसा आपके क्लासों में एग्जाम होते हैं। जिसके लिए आपको अपने परीक्षा की अच्छे से तैयारी ही आपको अपने बोर्ड एग्जाम में टॉप करा सकती है।