BHILAI. आज से खेलधानी भिलाई में क्रिकेटर्स का जमावड़ा लगने जा रहा है। यहां क्रिकेटर्स चौके और छक्के लगाने के साथ ही गेंदबाजी में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। दर्जन भर से अधिक क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
गोविंद चौहान क्रिकेट अकादमी द्वारा स्वर्गीय गोविंद चौहान स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरे साल का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट रविवार से शुरू होगी। इसमें टीमों के बीच लीग मुकाबलों के बाद मुख्य राउंड के मैच खेले जाएंगे। वहीं क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल के बाद 19 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सेक्टर-7 स्थित कल्याण कॉलेज ग्राउंड पर खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी। सभी प्रतिभागी 12 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांट कर रखा गया है। हर ग्रुप में तीन-तीन टीमों को शामिल किया गया है। आयोजकों ने बताया कि चार दिसंबर से शुरू हो रही टूर्नामेंट में 17 दिसंबर से मेन ड्रा के मुकाबले खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का पहले सेमीफाइनल मैच 17 दिसंबर और दूसरा सेमीफाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं अगले दिन 19 दिसंबर को खिताबी भिड़ंत में फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी और मनी ग्रीव क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के उपाध्यक्ष डॉ.प्रमोद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
Bhilai, Bhilai Cricket News, Bhilai News, bhilai sports news, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Chhattisgarh State Cricket Association, Cricket tournament will be held between 12 teams in Bhilai tirandaj.com, Cricket tournament will be held in Bhilai, CSCS, Durg, durg news, Durg Sports News, Kalyan College Bhilai, Kheldhani Bhilai, Sector-7 Bhilai, tirandaj news