BHILAI. भिलाई ओलम्पिक खेल महोत्सव के अंतर्गत पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें आप भी हिस्सा ले सकते है। इसके लिए बालक और बालिका खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग आयु वर्ग में इवेंट होगी।
भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव के अंतर्गत पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में खिलाड़ी Un-equipped वर्ग में बालक और बालिका लिफ्टर्स हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर-6 स्थित पॉवर जिम में 12 और 13 नवंबर को किया जाएगा।
पॉवर लिफ्टिंग संघ के पदाधिकारी कृष्णा साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले कोई भी इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उम्र सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। यह प्रतियोगिता दुर्ग ज़िला ओलंपिक संघ के सौजन्य से छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन और दुर्ग जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ द्वारा आयोजित की जाएगी।
इन वर्गों में होगी टक्कर
पॉवर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों की अलग-अलग वर्ग में टक्कर होगी। इसमें बालक वर्ग के लिफ्टर्स 59 किलो ग्राम वजन वर्ग से लेकर 66 किलो, 74 किलो, 83 किलो, 93 किलो, एक सौ पांच किलो, एक सौ 20 किलो और प्लस एक सौ 20 किलो वजन वर्ग में बालक खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। इसी तरह से प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की खिलाड़ी भी अलग-अलग वजन वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसमें 47 किलो वजन वर्ग समूह से लेकर 52 किलो, 57 किलो, 63 किलो, 69 किलो, 76 किलो, 84 किलो और प्लस 84 किलो वजन वर्ग में इवेंट होगा।
आज होगा वजन
पॉवर लिफ्टिंग संघ के पदाधिकारी कृष्णा साहू ने बताया कि 12 और 13 नवंबर को होने वाली प्रतियोगिता के पहले खिलाड़ियों का आज वजन होगा। वहीं 12 और 13 नवंबर को प्रतियोगिता शाम बजे से शुरू होगी। जबकि दूसरे दिन 13 नवंबर को सुबह नौ बजे से खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।
Bhilai News, Bhilai Olympic Sports Festival, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Olympic Association, Chhattisgarh Power Lifting Association, Durg Bhilai, Durg District, Durg District Olympic Association, Durg District Power Lifting Association, durg news, Power Lifting Tournament to be held in Bhilai, Power Lifting Tournament to be held under Bhilai Olympic Sports Festival, Sports City Bhilai, tirandaj news, tirandaj.com