JANJGIR. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां कुछ लोगों द्वारा शराब बनाया जा रहा था। यहां रेड मारकर 290 लीटर शराब भी बरामद किया गया। वहीं हजारों किलो शराब बनाने की सामग्री भी बरामद कर लिया गया है।
जिले के अकलतरा एरिया में कोटमी सोनार के सबरिया डेरा शराब पकड़ने गई आबकारी और पुलिस की टीम वहां स्थित देख भौचक रह गई। छापामार कार्यवाही कर जब जब्त सामान इकट्ठा किया गया तो नजारा ऐसा था मानों सबरिया डेरा नहीं ‘शराब डेरा’ हो। इसी के साथ शिवरीनारायण क्षेत्र के भी सबरिया डेरा समेत एक अन्य व्यक्ति के पास से कुल दो सौ 90 लीटर अवैध महुआ शराब, 52 सौ किलो महुआ पेस्ट यानी लहान के साथ ही शराब बनाने के बर्तन समेत पूरा जखीरा मिला। पुलिस ने लहान व अन्य सामान को नष्ट करने के साथ ही समान की जब्ती बनाई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
कोटमीसोनार के सबरिया डेरा में अवैध तरीके से शराब बनाने की सूचना मिली। सूचना के बाद आबकारी विभाग और पुलिस के अफसरों वहां रेड मारा। पूर्व मिल रही सूचना के आधार पर एसपी विजय अग्रवाल और आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त दिनकर वासनिक ने दोनों विभागों की संयुक्त टीम को छापेमारी की जिम्मेदारी सौंपी थी।
मौके पर महिलाओं द्वारा विवाद करने की आशंका को देखते हुए महिला आरक्षकों को भी रेड के दौरान ले जाया गया। टीम ने पहले से मिली सूचना के आधार पर दो लोगों के ठिकाने पर दबिश दी और फिर एक-एक कर तलाशी ली गई। इस दौरान उनके घरों से ही महुआ से बनी शराब भी जब्त कर लिया गया है। फिर खेत, खलिहान और जंगल में जाकर भी जांच-पड़ताल की गई तो महुआ लहान और सामान का पूरा जखीरा उन्हें मिल गया। पूरी कार्रवाई होने और सामान नष्टीकरण के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दो अन्य गिरफ्तार
शिवरीनारायण क्षेत्र में जो कार्रवाई की गई उसके अंतर्गत ग्राम हड़हा निवासी रामकुमार यादव को एक सौ 65 लीटर शराब के साथ पकड़ाया। वहीं दूसरे मामले में देवरी के सबरिया डेरा से चंदराम गोंड़ से 55 लीटर शराब बरामद किया गया है। इन दोनों के खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Akaltara News, Chhattisgarh News, Illegal hoarding caught in Chhattisgarh, Illegal liquor, Illegal liquor caught in Janjgir, illegal liquor in Chhattisgarh, janjgir champa news, Janjgir Champa Police, Liquor, Madeira, People making spurious liquor caught in Janjgir, raw liquor, spurious liquor, spurious liquor caught in Chhattisgarh, spurious liquor made in Chhattisgarh, tirandaj news, tirandaj.com