WAZIRABAAD. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास उन पर फायरिंग की गई। हमले में इमरान खान के पैर में कई गोलियां लगी हैं। फायरिंग के बाद वाहन मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। हमले में उनके साथ मौजूद कई पीटीआई नेता भी घायल हुए हैं।
इमरान खान की रैली में फायरिंग की गई है। इस हमले में पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में गोलियां लगी है। इस हमले में रैली में मौजूद कई नेता भी घायल हुए है। साथ ही फायरिंग के बाद मची भगदड़ में काई लोग जख्मी हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिली है कि फायरिंग करने वाले शूटर को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय इमरान खान के दाहिने पैर में गोलियां लगी है। वो अस्पताल में है फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं।
गुजरांवाला में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला@ThePMOPAK pic.twitter.com/RzISZ81Ecf
— Anupam Mishra (@itsanupammishra) November 3, 2022
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दिया जांच का निर्देश
इमरान खान पर फायरिंग पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, कि मैं पीटीआई अध्यक्ष पर फायरिंग की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री को घटना की तुरंत जांच कराने का निर्देश दे दिया गया है। साथ ही तत्काल रिपोर्ट देने को भी कहा गया है। मैं पीटीआई अध्यक्ष और हमले में घायल अन्य लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
जानें हमलावर ने क्या कहा
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला करने वाले संदिग्ध हमले के दौरान ही पकड़ लिया गया था। पुलिस हिरासत में जब उससे पूछा गया कि उसने फायरिंग क्यों की? तब हमलावर ने कहा कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे जो उससे देखा नहीं गया। मैंने सिर्फ इमरान खान को जान से मारना चाहता था। हमलावर ने बताया कि यह प्लान उसने अकेले बनाया था और हमले को भी उसने अकेले ही अंजाम दिया है।
🚨I wanted to kill Imran Khan only, attacker told Media. pic.twitter.com/1EaE1o7q6h
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 3, 2022