तीरंदाज, इंदौर। हिंदू धर्म में आस्था के कई प्रतीक हैं और भगवान गणेश उनमें से एक हैं। भगवान गणेश बाधा दूर करने वाले और सुख, समृद्धि और धन देने वाले हैं। मान्यता है कि रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेश जी को घर में रखने से सुख-समृद्धि आती है। इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास बताते हैं कि गणेश जी की मूर्ति को घर में रखने से घर में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है और घर हमेशा खुशियों से भरा रहता है।
वास्तु शास्त्र में भी गणेश जी की प्रतिमा को रखना बहुत शुभ माना गया है। घर में इनकी मौजूदगी से कई वास्तु दोष दूर होते हैं। इन इसलिए अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि इस दौरान वास्तु शास्त्र के सभी नियमों का पालन किया जाए। जानिए आपको क्या करना है और कहां रखनी है गणेश जी की प्रतिमा… इससे पहले जानिए कब है गणेश चतुर्थी।
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 31 अगस्त 2022, को मनाया जाएगा। चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को शाम 3:33 मिनट पर शुरू होगी और 31 अगस्त को शाम 3:22 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा।
गणपति जी की मूर्ति को घर में कहां रखें
गणपति की मूर्ति को घर में स्थापित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मूर्ति को सही दिशा में रखा जाए। गणपति की मूर्ति को रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा घर का ईशान कोण है यानी उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा। यदि यहां गणपति की मूर्ति स्थापित करना संभव न हो, तो उत्तर या पूर्व दिशा में इसे रखें।
लेकिन गलती से भी भगवान गणेश की मूर्ति को दक्षिण दिशा में स्थापित न करें। यह दिशा देवताओं की पूजा के लिए अशुभ मानी जाती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां मूर्ति स्थापित हो, उसके आसपास गंदगी न हो, कचरा और शौचालय भी नहीं हो।
धातु या गाय के गोबर की मूर्ति
मूर्ति की स्थापना करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मूर्ति मिट्टी, गाय के गोबर या धातु की हो। कभी भी प्लास्टर ऑफ पेरिस या कांच की मूर्ति न रखें। देवताओं की मूर्ति हमेशा शुद्ध धातु या मिट्टी के गोबर की होनी चाहिए। तभी ये घर में सुख-समृद्धि लाते हैं।
ऐसी मूर्ति सभी वास्तु दोषों को दूर कर देगी
पंडित गिरीश व्यास कहते हैं कि घर में कलह, आर्थिक नुकसान, जीवन परेशानियों से घिरा हो, तो इसके पीछे घर के वास्तु दोष एक बड़ा कारण हो सकते हैं। ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर, चौखट के ऊपर या प्रवेश द्वार के सामने गणपति की दो मूर्तियां या चित्र इस प्रकार लगाएं कि दोनों की पीठ एक-दूसरे से जुड़ी रहे। मान्यता है कि ऐसा करने से इन परेशानियों से लाभ मिलता है।
इसी के साथ एक मूर्ति या चित्र में गणपति का मुख घर के अंदर की ओर और दूसरे का बाहर की ओर होना चाहिए। ध्यान रहे कि मूर्ति या फोटो बराबर साइज का हो। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
ganesh chaturthi, ganesh idol at home, ganesh idol for home, ganesh ji ki sund kis taraf hona chahiye, ganesh murti at home, ganesh murti in house, ganpati idol at home, ghar me ganesh ji ki murti kahan rakhen, metal ganesh murti, pandit girish vyas of indore, tirandaj news, tirandaj.com, vastu shastra, Vastu Tips for ganesh pujan, vastu tips for home, where to keep ganesh idol in office, इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास, गणेश चतुर्थी, गणेश जी की प्रतिमा, तीरंदाज न्यूज