तीरंदाज, डेस्क। कर्ज से परेशान शख्स ने माता-पिता सहित पत्नी व दो मासूम बच्चों की हत्या कर खुद फांसी पर झूल गया। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना हरियाणा के अंबाला जिले के गांव बलाना की है। मृतकों में एक बच्ची का आज जन्मदिन था। रिश्तेदार ने विश करने के लिए फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला और इसके बाद यह पूरा मामला खुला।
मिली जानकारी के अनुसार अंबाला के बलाना गांव निवासी सुखविंदर सिंह एक वाहन कंपनी में नौकरी करता था। वह अपने परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार को उसकी बेटी बेटी आशु का आज जन्मदिन था। उसके भांजे ने विश करने के लिए सुबह फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद पड़ोसी को फोन लगाया। पड़ोसी जब सुखविंदर के घर पहुंचा तो नजारा देख हैरान हो गय। इसके बाद पूरा मामला खुला।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो घर पर परिवार के सभी लोगों के शव मिले। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है जिसे डिस्क्लोज नहीं किया। हालांकि पुलिस ने इतना जरूर बताया है कि सुखविंदर भारी कर्ज के दबाव में था। इस वजह सुखविंदर ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके से 65 वर्षीय संगत राम, उनकी पत्नी महिंद्रो कौर, 34 वर्षीय सुखविंदर सिंह, उनकी पत्नी रीना, 5 वर्षीय आशु और 7 वर्षीय जस्सी के शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
अंबाला पुलिस ने पूरी घटना को लेकर बताया कि पूरा मामला हत्या व आत्महत्या का है। शुरुआती जांच में यही बात सामने आई है कि सुखविंदर ने आपनी पत्नी व बच्चों के साथ माता-पिता की हत्या की और खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में 10 लाख रुपए के कर्ज का जिक्र है। पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है।
ambala, ambala news, Big news, debt pressure बड़ी खबर, Haryana, haryana police, hindi news, man hanging on the gallows, murder of parents, murder of wife and children, national News, whole family ends together, अंबाला, अंबाला न्यूज, एक साथ पूरा परिवार खत्म, कर्ज का दबाव, तीरंदाज डॉट कॉम, नेशनल न्यूज, पत्नी व बच्चों की हत्या, फांसी पर झूला शख्स, माता-पिता की हत्या, हरियाणा, हरियाणा पुलिस, हिन्दी न्यूज