हरिद्वार। जब हरि की कृपा हो, यम का पाश भी जीवन को हर नहीं सकता। व्यक्ति मौत के मुंह में जाकर भी सकुशल जिंदा लौट आता है। हरिद्वार जिले के खानपुर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसके मृतक ग्रामीण के अंतिम संस्कार की तैयारी परिजन कर रहे थे।
उसकी सांसें बंद हो चुकी थी। मगर, अचानक उसकी सांसे चलने लगीं और वह जिंदा हो गया। यह देख उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
चार दिन रह चुके थे वेंटिलेटर पर
खानपुर क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी अजब सिंह की तबीयत बिगड़ने पर अपने परिजन को डोईवाला के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। चार दिन बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उन्हें अस्पताल से छुट्टी कराकर घर वापस ले गए। घर पहुंचते ही अजब सिंह की सांसे थम गई। जिस पर परिजनों ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।
अंतिम संस्कार से पहले जब उन्हें नहलाया जा रहा था, तभी ऐसा लगा कि उनकी सांसें चल रही हैं। इसके बाद तुरंत परिजन उन्हें लेकर लक्सर के एक अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। ग्रामीण के बेटे अर्जुन ने बताया कि उसने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन भगवान का शुक्र है कि उसे समय रहते नया जीवन मिल गया।