कांकेर। जिले में एक 14 साल के बच्चे की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी गई। महुआ बीनने के नाम पर हुए इस विवाद के कारण युवक ने बच्चे के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वार इतना तेज था कि कुल्हाड़ी बच्चे के सिर में धंस गई। परिजन जब तक बच्चे को अस्पताल पहुंचाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कांकेर पुलिस के अनुसार घटना यहां के परतापुर के पीवी गांव की है। 14 वर्षीय दीनबंधु गांव से कुछ दूरी पर महुवा बीनने जाता था। रोज की तरह गुरुवार को भी दीनबंधु जंगल में महुवा बीनने गया था। इस दौरान वहां मिथुन चड्डा नाम का शख्स पहुंचा। बताया जा रहा है मिथुन चड्डा ने वहां पहुंचकर बच्चे को महुवा बीनने से मना करने लगा इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ।
विवाद इतना बढ़ा कि मिथुन चड्डा ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। पुलिस ने बताया कि वार इतना तेज था की कुल्हाड़ी सिर में धंस गई। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा । जैसे इसकी जानकारी परिजनों के लगी वेभाग कर मौके पर पहुंचे। बच्चे के पिता ने सिर से कुल्हाड़ी निकाल दी। इसके बाद उसे पखांजूर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी मिथुन चड्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे के सिर पर वार करने के बाद आरोपी अपने घर में छिपा हुआ था। पुलिस ने बताया कि जिस खेत में महुआ बीनने बच्चा जाता था उस खेत को आरोपी पहले ही बेच चुका था अब वह पेड़ पर अपना हक जताता था। महुवा बीनने को लेकर रोज दीनबंधु से विवाद करता था। गुरुवार को विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया जिससे यह घटना घट गई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।