तीरंदाज, डेस्क। पाकिस्तान के राजनीतिक हालात लगातार बदल रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इमरान खान राजनीति की पिच पर भी बोल्ड होंगे? इमरान खान की सरकार पर संकट आने के बाद पल-पल राजनीतिक हालात बदल रहे हैं। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चुका है, जिस पर 31 मार्च को बहस होगी।
ताजा अपडेट के मुताबिक उन्हें जान के खतरे की बात सामने आ रही हैं। उन्हें बुलेट प्रूफ शील्ड इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। यह दावा उनकी पार्टी PTI के वरिष्ठ नेता फैसल वावड़ा ने बुधवार देर रात किया है। वावड़ा ने कहा है कि इमरान की हत्या की साजिश रची गई है। उन्हें सार्वजनिक समारोह पर संबोधित करते समय सतर्क रहने को कहा गया है।
राष्ट्र के नाम संबोधन टला
इससे पहले इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित करने की योजना फिलहाल टाल दी। बुधवार को इमरान खान के संबोधन का समय 5 बजे तय किया गया। इसके बाद बताया गया कि वे शाम 7.30 से 8.30 के बीच राष्ट्र को संबोधित करेंगे। शाम को पाकिस्तान के आर्मी चीफ से हुई मुलाकात के बाद उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन का का फैसला टाल दिया।
सबसे कठिन दौर पर इमरान की राजनीति
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राजनीति में अपने अब तक के सबसे कठिन दौर का सामना कर रहे हैं। इमरान सरकार के एक मंत्री का कहना है कि 3 अप्रैल को नेशनल असेंबली में इस प्रस्ताव पर मतदान भी हो जाएगा। इससे पहले की इमरान की सरकार पर कोई फैसला हो पीएम इमरान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार गिराने के लिए विदेशी ताकतें उनके खिलाफ साजिश रच चुकी हैं।
पाक पीएम इमरान खान ने बुधवार को इससे जुड़ा एक पत्र कुछ दूरी से पत्रकारों को दिखाई और सिर्फ इसकी ऊपरी बातों को ही मीडिया के सामने रखा गया। सूत्रों के मुताबिक इस पत्र में कहा गया था कि अगर अविश्वास प्रस्ताव सफल हो जाता है और इमरान सरकार गिर जाती है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की समस्याएं कम हो जाएंगी। अगर यह प्रस्ताव नाकाम होता है तो पाकिस्तान को बात मनवाने के लिए दबाव बनाना होगा।
आजादी के बाद अब तक किसी सरकार ने पूरा नहीं किया कार्यकाल
भारत और पाकिस्तान को आजाद मुल्क रहते हुए 75 साल बीत चुके हैं। भारत में आजादी के बाद से अब तक 14 प्रधानमंत्री हुए। सभी ने अपनी कार्यअवधि को पूरा किया लेकिन पाकिस्तान में अब तक 17 प्रधानमंत्री हुए हैं और किसी ने अपना कार्यकाल तक पूरा नहीं किया। पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार को 3 साल 10 महीने हुए हैं और उनकी सरकार गिरने की कगार पर है।
पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान का इस्तीफा लगभग तय माना जा रहा है। गुरुवार को सांवत: इसका फैसला भी हो जाएगा। इस बीच इमरान के अलावा जो दूसरा शख्स सबसे चर्चा में है वो हैं शहबाज शरीफ। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को लेकर कहा जा रहा है कि वे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं।