तीरंदाज डेस्क। वाहन मालिकों को अगले महीने से झटका लगने वाला है। गाड़ियों का बीमा जो महंगा होने वाला है। कार, बाइक हो या अन्य वाहनों के थर्ड पार्टी बीमा के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। भारतीय बीमा और नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मोटर वाहनों के थर्ड पार्टी बीमा की दरों को बढ़ाने को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है।
बता दें कि कोविड-19 (Covid) महामारी के कारण दो साल के बाद यह फैसला लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के 2018 के एक निर्णय के बाद नए दोपहिया वाहनों को खरीदते समय ही 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और चार पहिया वाहनों के लिए 3 साल का थर्ड पार्टी बीमा लेना अनिवार्य है।
मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के अनुसार जो भी वाहन सड़क पर चलता है उसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना आवश्यक है। इंश्योरेंस प्रीमियम इरडा (IRDAI.) निर्धारित करता है। प्रीमियम में हर साल बदलाव होता है। पिछले दो साल से कोरोना के कारण इसमें कोई बदलवा नहीं हुआ है।
जानें बीमा की नई दरें
फोर-व्हीलर के लिए
नई दरों के मुताबिक, 1,000-सीसी की निजी कारें 2,094 रुपये के प्रीमियम के साथ आएंगी। 1,500 सीसी से ऊपर की कीमत 3,416 रुपए होगी, जबकि 1,500 सीसी से ऊपर वालों पर 7,897 रुपए का प्रीमियम लगेगा।
टू-व्हीलर
150 cc-350 cc के बीच के टू-व्हीलर वाहनों पर 1,366 रुपए का प्रीमियम लगेगा और 350cc से अधिक के टू-व्हीलर वाहनों के लिए 2,804 रुपए का प्रीमियम लगेगा।
कमर्शियल व्हीकल के लिए
माल ले जाने वाले कमर्शियल वाहनों के लिए सकल वाहन भार के आधार पर प्रीमियम 16,049 रुपए और 44,242 रुपए के बीच होगा। निजी लोगों के लिए, प्रीमियम 8,510 रुपए से 25,038 रुपए के बीच होगा।
लॉग टर्म इंश्योरेंस
ई कारों के लिए तीन साल के सिंगल प्रीमियम को संशोधित किया गया है और इस पर 6,521 रुपए से 24,596 रुपए तक प्रीमियम लगेगा। इसी तरह, नए दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम उनके विस्थापन के आधार पर 2,901 रुपए से 15,117 रुपए के प्रीमियम के साथ आएगा।
(TNS)