अयोध्या। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है। हर राजनीतिक पार्टियां अपनी तरह से जनता के बीच अपने को श्रेष्ठ साबित करने में लगे हुए हैं। प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच शुक्रवार की रात अयोध्या जिले के गोसाईगंज में प्रचार काफिले पर हमले की सूचना है।
जानकारी अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमला हुआ है। शुक्रवार देर रात उनियार से जाहना बाजार जाते समय मियोपुर में यह फायरिंग और पथराव की घटना सामने आई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस के अनुसार विकास सिंह नामक व्यक्ति पर हमले का आरोप है। महाराजगंज थाने में एफआईआर के लिए पार्टी के लोग बैठे हुए हैं।
बता दें कि अभय सिंह पूर्व विधायक और अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में उनका सामना बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी से होगा, जो बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं।
फेसबुक पर अभय सिंह ने अपने बयान में लिखा है ”पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से विरोधियों से मिल चुका है। चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चुनाव प्रचार से लौटने के दौरान मेरे काफिले पर चली गोली, गोसाईंगंज के नेव कबीरपुर में हुई घटना, मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। अपने कार्यकर्ताओं से निवेदन है विरोधी चुनाव हार चुके हैं। यही कारण है वो चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं। आप लोग शांति पूर्वक कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
बता दें कि गोसाईगंज समेत अयोध्या जिले में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में वोटिंग होगी। यहां 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे। विदित हो कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें से दो चरण पर मतदान हो चुका है। अब पांच चरण बाकी हैं। वहीं 10 मार्च को सभी चरणों के चुनावी नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे।
(TNS)