तीरंदाज डेस्क। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बड़ा निर्णय दिया है। सोमवार को निर्वाचन आयोग की वचुअल बैठक में इस संबंध में राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत दी है। आयोग ने रैलियों पर लगी रोक को 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं आयोग ने यह भी कहा है कि राजनीतिक दल 1000 लोगों के साथ रैली कर अपना चुनाव प्रचार कर सकेंगे।
बता दे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव मैं रैलियों को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग की बैठक हुई इस बैठक में दोनों को थोड़ी राहत देते हुए 1000 लोगों के साथ रैली करने की छूट दी गई है। इसी प्रकार इंडोर सभाओं व बैठकों को लेकर भी निर्वाचन आयोग ने अपना निर्णय बताया। आयोग ने कहा है कि इंडोर सभाओं में अधिकतम 500 लोगों के बैठने की अनुमति रहेगी।
इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लगाई थी। 22 जनवरी को बैठक कर आयोग ने इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। वहीं अब आज हुई बैठक में इसे 11 फरवरी तक बढ़ाया गया है। हालांकि इस दौरान 1000 लोगों के साथ रैली करने की छूट के ने राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत दी।
यही नहीं चुनाव आयोग ने आज की बैठक में डोर टू डोर कैंपेनिंग को लेकर भी नया दिशा निर्देश दिया है अब प्रत्याशी अपने साथ 20 लोगों को लेकर डोर टू डोर कैंपेनिंग कर सकेंगे इससे पहले चुनाव आयोग ने डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए प्रत्याशी के साथ 10 लोगों की अनुमति दी थी। बताया जा रहा है कोरोना संक्रमण के मामलों में इन दिनों आ रही कमी को देखते हुए थोड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी आयोग रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही।