नई दिल्ली। योग्य युवाओं को अगर सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश है, तो उनके लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में हजारों पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। कई छोटी से लेकर बड़ी भर्तियों की जानकारी दी जा रही है, जिनके लिए आप आने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय(डीएसई) की तरफ से कुल 11,403 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं। डीएसई की तरफ से अनुबंध पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(टीजीटी) (आर्ट्स व साइंस), हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुछ विभागों और कंपनियां इस सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देंगे, तो वहीं, सरकारी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां भी हजारों नौकरियों की पेशकश कर रही हैं। यहां इस खबर में सभी नौकरियां और भर्तियां हैं, जहां आप आवेदन कर सकते हैं :-
बैंक में विभिन्न पद हैं खाली
यहां ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड को मुंबई (एमएमआरडीए) और पुणे की शाखाओं के लिए विपणन और संचालन में कनिष्ठ अधिकारियों की आवश्यकता है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, लिपिक संवर्ग के तहत कुल 300 रिक्तियां भरी जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 22 दिसंबर, 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जूनियर ऑफिसर लिपिक कैडर के पदों पर 31 दिसंबर, 2021 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में निकली सरकारी नौकरियां
यहां 1,473 पदों पर रिक्तियों को भरना है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा सरकारी इंटर कॉलेज (जीआईसी) लेक्चरर मुख्य परीक्षा 2021 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सरकारी इंटर कॉलेज, जीआईसी और सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में जीजीआईसी में लेक्चरर के 1,473 पदों पर रिक्तियों को भरना आयोग का लक्ष्य है। जीआईसी की मुख्य परीक्षा 6 फरवरी 2022 को आयोजित हो सकती है। प्रारंभिक परीक्षा में बैठे उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के पात्र हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए करें आवेदन
लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी,2022 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन 10 जनवरी,2022 से शुरू होने जा रहे हैं। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 24 अप्रैल,2022 को होगी।
MPPSC में निकली 283 पदों पर भर्तियां
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) में 283 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 10 जनवरी,2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों के पास 9 फरवरी,2022 तक आवेदन का समय होगा। इस आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Govt Jobs: रेलवे परीक्षा का पैटर्न
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आयोजित कराई जाने वाली ग्रुप-बी की परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में सवाल बहुवैकल्पिक (एमसीक्यू) रूप में पूछे जाएंगे। इससे पहले तक रेलवे द्वारा विभागीय परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाती रही है।
जल्द जारी होगा ग्रुप-बी की ऑनलाइन परीक्षा की तारीख
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अब आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप-डी की भर्तियों के अलावा रेलवे के ग्रुप-बी की परीक्षाओं का भी आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से रेलवे के कर्मियों को पदोन्नति दी जाएगी।
Govt Jobs: ऑनलाइन होंगे आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को अच्छी तरह से अधिसूचना में पढ़कर, फिर आवेदन करें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी में हजारों पदों में भर्ती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में 2980 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 तक है।
सरकारी नौकरी: जेकेएसएसबी
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती के माध्यम से एसआई के कुल 800 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी हैं। इससे पहले बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 को रखी थी। हालांकि, इसे आगे बढ़ा दिया गया। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर लें।
जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसआई के 800 पद
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में उप-निरीक्षक यानी एसआई के 800 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करना का आज 26 दिसंबर 2021 को आखिरी दिन है। इसलिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें।
यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर मुख्य परीक्षा के फॉर्म जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा सरकारी इंटर कॉलेज (जीआईसी) लेक्चरर मुख्य परीक्षा 2021 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। जीआईसी लेक्चरर पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। कुल 15,046 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।
Govt Jobs: क्या होगा अगला चरण?
मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली उम्मीदवारों को अब शारीरिक परीक्षण (पीएसटी) के लिए 29 दिसंबर 2021 को सेक्टर – 3 पंचकूला के ताऊ देवी लाल मैदान में पहुंचना होगा। इसके लिए आयोग ने प्रवेश पत्र भी जारी करने शुरू कर दिए हैं। सफल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकती हैं।
सरकारी रिजल्ट: 698 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के लिए कुल 1 लाख 66 हजार महिलाओं ने आवेदन किया था। परीक्षा के परिणामों में कुल 4925 महिलाओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। एचएसएससी महिला कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से कुल 698 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने महिला कांस्टेबल भर्ती (दुर्गा शक्ति) की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुई थी, वह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और इसके पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
(TNS)