WASHINGTON. बताया जा रहा है कि वीडियो शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब फ्री टीवी चैनल स्ट्रीमिंग का परीक्षण कर रहा है. यह इस प्रभावी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक नई विज्ञापन केंद्रित सेवा होगी. टेक न्यूज से जुड़ी एक वेबसाइट जीएसएम एरिना के मुताबिक यूट्यूब टीवी शोज, मूवीज और पूरे टीवी चैनल्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है. वास्तव में कंपनी का कहना है कि वह पहले से ही इस सेवा का परीक्षण कर रही है और चुनिंदा यूट्यूब ग्राहक इसका परीक्षण कर रहे हैं. उनके अनुभव के आधार पर आगे की रणनीति पर अमल किया जाएगा.
कंटेंट क्रियेटर्स से करेगा यूट्यूब डील
यूट्यूब हाल-फिलहाल चुनिंदा ग्राहकों को फ्री टीवी सेवा उपलब्ध करा दर्शकों की रुचि का अनुमान लगा रहा है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो गूगल के स्वामित्व वाली सेवा विज्ञापन राजस्व में 45 प्रतिशत की मांग कर सकती है.
जीएसएम एरिना के मुताबिक खासकर यह पेशकश यूट्यूब टीवी कंपनियों के कंटेंट क्रियेटर्स से करेगा. ऐसा प्रतीत होता है कि यूट्यूब अपना दायरा और बढ़ाने की दिशा में इस तरह एक कदम और आगे बढ़ाने के फेर में है. इस साल की शुरुआत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एनएफएल संडे टिकट के साथ एक डील की है. इसके तहत मैचों को यूट्यूब टीवी और यूट्यूब प्राइमटाइम चैनल्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
कई टीवी चैनल ओटीटी पर दर्ज करा चुके हैं अपनी आमद
गौरतलब है कि सोनी का ओटीटी के रूप में अपना टीवी चैनल सोनी लिव, तो स्टार का अपना हॉटस्टार है. जी भी अपना चैनल जी-5 पर स्ट्रीम करता है. ऐसे में इस नए विकल्प के साथ यूट्यूब सीधा ओटीटी प्लेटफार्म को टक्कर दे सकता है.
जाहिर है विज्ञापनों के राजस्व कमा और ग्राहकों को फ्री में टीवी चैनल को स्ट्रीम कर यूट्यूब निश्चित तौर पर वह एक बड़ा प्लेयर बन सकता है. गौरतलब है कि यूट्यूब शॉर्ट्स में भी विज्ञापन राजस्व को साझा करना शुरू कर चुका है, जो टिकटॉक की मुकाबले इसे ज्यादा आकर्षक बनाता है. इस बीच पहले यूट्यूब ने एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपने क्यूइंग सिस्टम का परीक्षण शुरू कर दिया था, जिसे वेब पर देखा जा सकता है.
- यूट्यूब अब फ्री टीवी चैनल स्ट्रीमिंग का कर रहा है परीक्षण
- इस सेवा के लांच होने के बाद दर्शकों को मिलेगा फ्री कंटेंट
- इसी साल यूट्यूब ने एनएफएल संडे टिकट के साथ डील की