BALODABAZAR. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीते मंगलवार देर रात दो बच्चियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां तालाब में नहाने गई हुई थी। उसी दौरान हुए हादसे में उन दोनों बच्चियों की मौत हो गई है। बच्चियों की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है, तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला बलौदाबाजार जिला के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसमंदी गांव का है। यहां मंगलवार रात करीब 09:00 बजे दो बच्चियाँ तालाब में नहाने पहुंची थी। इस दौरान वो दोनों गहराई में चली गई और डूब गई। स्थानीय गोताखोरों द्वारा दोनों बच्चियों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दोनों मृत बच्चियों की उम्र महज 7 वर्ष थी।
पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद बताया कि सात वर्षीय नम्रता वर्मा और पायल सायतोड़े मंगलवार रात 09:00 बजे तालाब में नहाने आई थी। इस दौरान डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसा कैसे हुआ इसकी जांच जारी है।