भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन में मंगलवार को हड़ताली कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर ताला लगा दिया। पिछले 3 माह से वेतन नहीं दिए जाने को लेकर नाराज कर्मचारियों ने आज कंपनी में टूल डाउन कर दिया। बीईसी के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी बीते 10 दिनों से यहां हड़ताल पर हैं और कंपनी प्रबंधन ने अब तक इनकी वेतन को लेकर किसी प्रकार की पहल नहीं की है।
छत्तीसगढ़ मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्क्स यूनियन ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों को 3 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर यूनियन के साथ मिलकर बीएसई इंजीनियरिंग डिविजन के कर्मचारी हड़ताल पर है। मंगलवार को सुबह जब कर्मचारी कंपनी पहुंचे तो गेट के बाहर नोटिस लगाकर हड़ताली कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया। इससे नाराज कर्मचारियों ने भारी बारिश में सड़क बैठ कर प्रदर्शन किया। यही नहीं कर्मचारियों ने दूसरी यूनिट का भी काम बंद कर पूरी तरह टूल डाउन कर दिया। फिलहाल बी सी कंपनी में प्रोडक्शन पूरी तरह बंद है वही यूनियन के पदाधिकारी प्रबंधन के साथ चर्चा कर रहे हैं।

बीईसी गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में कर्मी
यूनयन ने बताया कि इससे पहले 3 जनवरी को कंपनी के कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर काम बंद कर प्रदर्शन किया था। कर्मचारियों की मांग थी कि वेतन को लेकर प्रबंधन से चर्चा की जाए। दूसरे दिन 4 जनवरी को बीईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ कर्मचारियों की बैठक भी हुई और वेतन शीघ्र देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन निश्चित तिथि नहीं बताने से कर्मचारी नाराज रहे। उसके बाद 5 जनवरी से कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी प्रबंधन ने अभी तक उनकी वेतन को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया है। मंगलवार को स्थिति इसलिए बिगड़ी क्योंकि बीईसी प्रबंधन ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के लिए नोटिस जारी कर गेट पर चस्पा कर दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने दूसरे यूनिट का भी कम काम बंद कराया और मुख्य गेट पर पूरी तरह से ताला लगा दिया। खबर लिखे जाने तक बीईसी कंपनी के गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वही यूनियन के पदाधिकारी प्रबंधन से चर्चा कर रहे हैं।