RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ठग रोज नए-नए तरीकों से लोगों को झांसा देकर पैस ठग रहे हैं। इसी तरह एक नया मामला सामने आया है। दरअसल, रायपुर में तंत्र-मंत्र का झांसा देकर सराफा कारोबारी से ठगी 4 फर्जी बाबाओं ने ठगी की थी। इसके शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और फुटेज के आधार चारों ठगों को दिल्ली स्टेशन में गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों ठगी के बाद पंजाब अपने घर भाग रहे थे। चारों को पकड़कर शनिवार देर रात रायपुर लाया गया। आरोपियों से सोने की अंगूठी जब्त कर ली गई है, जिसकी शक्ति बढ़ाने का झांसा दिया था।
जानकारी के अनुसार पंजाब बरनाला निवासी कलवीर उर्फ कुलबीर नाथ (28), संजू नाथ (22), लखविंदर नाथ (21) और भटिण्डा का मीनथ नाथ (22) दोस्त है। चोरों साधुओं का भेष बनाकर देश घूमते हैं। 28 मई को चारों ट्रेन से रायपुर पहुंचे। इधर-उधर घूमकर भिक्षा मांगी। दो बाबा 30 मई को बूढ़ापारा के सराफा दुकान में घुस गए। कारोबारी उमेश माथुर को तंत्र-मंत्र का झांसा देने लगे, उन्हें झांसा दिए कि सोने के अंगूठी में जो पुखराज है। उसकी शक्ति बढ़ा देंगे। इससे उनका कारोबार बढ़ेगा और घर पर वैभव व शांति आएगी। बाबाओं ने 20 के नोट को डबल कर दिखाया। इससे कारोबारी झांसे में आ गए और अपनी अंगूठी बाबा को दे दी। इसके बाद फर्जी बाबा ने उसे मुंह में रखा। जब कारोबारी ने वापस मांगा तो बाबा ने कहा कि अंगूठी पेट में चली गई है। अब पेट चीर का निकालना होगा। ये बोलकर फर्जी बाबा और उसका साथी वहां से चले गए। स्टेशन में ढोंगी बाबाओं का फुटेज मिल गया था। उसी के बाद टीम दिल्ली भेजी गई। चारों को पकड़ लिया गया।
इसके बाद फर्जी बाबाओं से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच में पता चला है कि फर्जी बाबा ने अंगूठी को निगलने का नाटक किया था। उसने ऐसा स्वांग रचा कि सराफा कारोबारी को लगा कि बाबा ने अंगूठी निगल ली है, जबकि अंगूठी उसके मुंह में ही दबी थी। पूछताछ में घटना करना स्वीकार कर ली है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से 1 नग सोने की अंगूठी 10 ग्राम पुखराज जड़ित (कीमत करीब 45 हजार) जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।