TELECOM. जब भी नए साल की शुरूआत होती है। बहुत से बदलाव देखने को मिलते है। इस बार भी आने वाले 2024 वर्ष में कई बदलाव होने है। जिसमें से एक बदलाव नए सिमकार्ड लेने के नियम में होंगे। दूरसंचार विभाग ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी से सिम खरीदने पर सिर्फ डिजिटल केवाईसी की जरूरत होगी। ये बदलाव सिम कार्ड लेने की प्रक्रिया को सहज करना व टेलीकॉम कंपनियों की लागत को घटाना और सिम कार्ड इश्यू करने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है।
वर्तमान में सिम खरीदने पर कागज फॉर्म भरना होता है। फोटो देनी होती है। वहीं आईडी व अड्रेस प्रूफ के भी हार्ड डाक्यूमेंट देने होते है। ये चीजें अब पुरानी हो जाएंगी। क्योंकि एक जनवरी से सिम खरीदने पर सिर्फ डिजिटल केवाईसी की जरूरत होगी। जो इन सब झंझट से ग्राहकों को मदद करेगा।
कंपनी व ग्राहक दोनों को होगा फायदा
टेलीकॉम विभाग के मुताबिक नया नियम से सिर्फ कंपनी ही नहीं बल्कि ग्राहक दोनों को ही फायदा होगा। ग्राहकों को फिजिकल डॉक्यूमेंट्स नही ंदेने पड़ेंगे, जबकि टेलीकॉम कंपनियों को वेरिफिकेशन पर जो खर्च करना पड़ता है उसमें भी कमी आएगी।
सभी ने किया है इस फैसले का सपोर्ट
सरकार के इस फैसले का जियो समेत एयरटेल, वोडा-आइडिया टेलीकॉम कंपनियों ने स्वागत किया है। उनके खुश होने की सबसे बड़ी वजह फिजिकल केवाईसी में आने वाले खर्च में कमी है।
धोखाधड़ी नहीं होगी
इस नए नियम से सरकार को धोखाधड़ी के मामलों में जांच करने में सहायता मिलेगी। बहुत से लोगों के साथ मोबाइल से ही धोखाधड़ी कर लाखों रूपए ठग लिए जाते है। टेलीकॉम कंपनियों को भी इससे मदद मिलेगी।