Bhilai. शहीद वीर नारायण सिंह इंडियन दिव्यांग T20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके दूसरे दिन दो मैच खेला गया। पहले मैच में इंडिया फाइटर्स की टीम ने 14 रन से जीत लिया। दूसरे मैच को इंडियन सुल्तान ने 63 रन से जीत लिया। भिलाई के सिविक सेंटर स्थित बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड पर आज का पहला मैच इंडियन लीजेंड और इंडियन फाइटर्स के बीच खेला गया। टॉस इंडियन लीजेंड ने जीता और पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंडियन फाइटर ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर एक सौ 54 रन बनाए। योगेंद्र भदौरिया ने 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इंडियन लीजेंड के बीजू दास ने दो विकेट लिए। रविंद्र और मोहम्मद माजिद ने एक-एक विकेट लिए।
टॉर्गेट का पीछा करने उतरी इंडियन लिजेंड 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान रविंद्र शांटे ने 36 और कल्पेश गायकर ने 34 रन बनाए। इस पारी में इंडियन फाइटर्स के पवन कुमार ने दो व अखिल रेडी, मोहम्मद सादिक, सनी, अर्जुन वैद्य और सुरेंद्र ने एक-एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच योगेंद्र भदौरिया रहे।
दूसरे मैच में रॉयल इंडियन और इंडियन सुल्तान के बीच टक्कर हुई। टॉस जीतकर रॉयल इंडियंस पहले फिल्डिंग किया। बैटिंग करते हुए इंडियन सुल्तान ने छह विकेट पर 203 रन बनाए। कप्तान वाशिम इकबाल ने 82 और पी. विक्टर 39 रन बनाए। बॉलिंग करते हुए रॉयल इंडियन के नागेश इंगले ने दो, बलजीत, अनुज गुरु, दास राऊत, सचिन सिसोदिया ने एक-एक विकेट लिए।
रॉयल इंडियन ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 140 रन बनाए। इस इनिंग में इंडियन सुल्तान के आमिर हुसैन, पी विक्टर और वसीम इकबाल ने दो-दो, दीप लाला, अजय डोंगरे ने एक-एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच वशिम इकबाल रहे। दोनों मैच में अंपायर की भूमिका में नितिन कटवार, जिगर बाबरिया और टीवी अंपायर अनिल सिंह, स्कोरर विनोद देवघरे, प्रेम प्रकाश यादव, कॉमेंटेटर प्रीतीश कुमार और सोमेश्वर राव रहे

February 22, 2023
97 Views
Bhilai News : यहां हो रही नेशनल चैंपियनशिप, डिसएबल्स लगा रहे चौके-छक्के
by Surbhi Verma
बैटिंग करते हुए इंडियन सुल्तान ने छह विकेट पर 203 रन बनाए। कप्तान वाशिम इकबाल ने 82 और पी. विक्टर 39 रन बनाए। बॉलिंग करते हुए रॉयल इंडियन के नागेश इंगले ने दो, बलजीत, अनुज गुरु, दास राऊत, सचिन सिसोदिया ने एक-एक विकेट लिए।