रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों के कारोबारियों के घर सहित अन्य ठिकानों पर आयकर कर कार्रवाई बीते दो दिन से लगातार जारी है। दो दिन की जांच में आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति का पता चला है। हालांकि अभी तक आयकर विभाग ने छापेमारी मिली रकम का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की रकम सहित अन्य बेनामी संपत्ति का पता चला है।
बता दें बुधवार को आयकर टीम ने रायपुर,जशपुर और कवर्धा के कारोबारियों के 15 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की। दो दिन पहले शुरू हुई जांच शुक्रवार को भी जारी है। यही नहीं यह जांच अभी शनिवार को भी चलने की बात कही जा रही है। 2 दिन पहले 100 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इन कारोबारियों के घरों और दफ्तरों में पहुंचे थे।
इन कारोबारियों के ठिकानों पर रेड
बता दें आयकर विभाग की यह रेड कवर्धा के कारोबारी कन्हैया अग्रवाल, जशपुर के विनोद जैन, रायपुर के होटल कारोबारी एनसी नाहर और ठेकेदार आशीष अग्रवाल के ठिकानों पर पड़ा है। दो दिन से जारी कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम ने इन कारोबारियों के ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक कैश, जेवरात और कई दस्तावेज जब्त किए हैं। माना जा रहा है कि इन कारोबारियों से बड़ी कर चोरी का खुलासा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने कुछ के बैंक खाते व लॉकर भी सील किए हैं। यही नहीं आयकर टीमें इनके कर्मचारियों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। टीम को अनुमान है कि इन कारोबारियों द्वारा रिश्तेदारों के नाम पर भी बेनामी संपत्ति बनाकर रखी है। वहीं टैक्स में हेराफेरी के लिए कई फर्जी बिल बनाए जाने की बातें भी सामने आ रही है।
विभाग के कर्मियों को भी नहीं थी छापे की जानकारी
आयकर विभाग की टीम ने इन कारोबारियों को ठिकानों पर छापे की कार्रवाई बेहद गुप्त रखी थी। बुधवार को जब टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुआ उस दौरान उनके कर्मचारियों को भी यह पता नहीं था कि आखिर कार्रवाई कहां होनी है। अलग अलग टीमों को रास्ते में जानकारी दी गई। इसके बाद एक साथ सभी टीमों ने सुबह 6 बजे दबिश दी। आयकर की टीमों के पहुंचने से कारोबारियों में अफरातफरी मच गई थी।