RAIPUR NEWS. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की। इस दौरान पीएम ने 20वीं किस्त के रूप में 20 हजार 500 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में हस्तांतरित किए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर स्थित उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के सभागार से प्रदेश के किसानों के साथ वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वृहद किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2019 से अब तक देशभर के किसानों को 3.75 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में भेजी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से छत्तीसगढ़ के लगभग 25 लाख से अधिक किसानों को 553 करोड़ 34 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार “मोदी की गारंटी” के अनुरूप किसानों की उन्नति के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही है। हमने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है।
वहीं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार जय-जवान, जय-किसान, जय-विज्ञान और जय-अनुसंधान की परिकल्पना के साथ आधुनिक कृषि उपकरणों और तकनीकों का उपयोग कर खेती-किसानी को नई दिशा दे रही है।
किसानों के खाते में क्रेडिट होने लगे 2-2 हजार रुपये
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वाराणसी से जारी की। किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये क्रेडिट होने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवापुरी स्थित बनौली गांव से DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 20वीं किस्त ट्रांसफर की है। 20वीं किस्त का लाभ 9.7 करोड़ किसानों को मिला है। पीएम मोदी ने ₹20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की। इससे पहले पीएम मोदी ने 18 जून 2024 को वाराणसी से 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी।