RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के भावना नगर में हुए साप्रदायिक बलवे के फरार आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी गैंग हो वो कानून से बड़ा नहीं है, उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
राजधानी के भावना नगर इलाके में हुए इस बलवे में पुलिस ने इस मामले के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है, लेकिन इस मामले में फरार बाउंसर गैंग का सरगना वसीम बाबू और उसके गुर्गे पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
आपको बता दें कि 7-8 जुलाई की दरमियानी रात को भावना नगर की सड़क पर जूठा खाना फेंकने की बात पर राकेश चंद्र तिवारी और संजय चौधरी परिवार में विवाद हुआ था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला यासीन शेख उर्फ लाल सोनू उसके भाई, भतीजे मौके पर आकर पीड़ित परिवार की बेदम पिटाई कर दी।
राजातालाब से 20-30 गुंडों को बुलवाकर घर के अंदर की थी बेदम पिटाई
इतना ही नहीं आरोपी यासीन शेख उर्फ लाल सोनू ने राजातालाब से 20-30 गुंडों को बुलवाकर घर के बंद दरवाजे को किसी धारदार हथियार से काटकर अंदर घुसे और तिवारी परिवार के लोगों की बेदम पिटाई कर दी। इससे राकेश चंद्र तिवारी उनका बेटा और उनके घर आये दो मेहमान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक बाउंसर गैंग ने भावना नगर के बाद मेडिकल कराने पहुंचे पीडितों की जिला अस्पताल में दुबारा बेदम पिटाई कर फरार हो गये थे। पुलिस की जांच में एक चौकाने वाला तथ्य भी सामने आया था। इस बलवे में राजातालाब के बाउंसर गैंग की अहम भूमिका थी जिसके सरगना वसीम बाबू समेत कई शातिर बदमाश फरार है। जिनकी तलाश में क्राइम ब्रांच और खम्हारडीह थाना पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
भावना नगर में हुए इस बलवे के विरोध में कई हिन्दू संगठन भी सामने आये थे और इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई दिनों तक खम्हारडीह थाना का घेराव भी किया था। इससे राजधानी समेत पूरे प्रदेश का साप्रदायिक माहौल खराब होने की स्थिति निर्मित हुई थी। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें इस मामले के फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।