BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। आज एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने कुसमी टीआई ललित यादव और दो प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इससे कुछ दिन पहले भी पुलिस अधीक्षक ने राजपुर थानेदार को निलंबित किया था। पिछले 15 दिनों के भीतर पुलिस अधीक्षक ने दो थानेदार समेत 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है।


कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव और दो प्रधान आरक्षक विष्णु कांत मिश्रा और प्रांजल कश्यप वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए ही पश्चिम बंगाल चले गए थे। सूत्रों के अनुसार इन पुलिस कर्मियों ने पश्चिम बंगाल में भी बवाल काटा था और इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की तरफ से यह एक बड़ी कार्रवाई है और इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


तामिली के अमल के लिए पश्चिम बंगाल गए दो प्रधान आरक्षकों को उनकी हरकतों के लिए निलंबित कर दिया गया । प्रधान आरक्षकों के साथ उन्हें बिना वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बंगाल भेजने पर थाना प्रभारी को भी निलंबित किया गया है। कुसमी थाना प्रभारी निरीक्षक ललित यादव ने शिकायत की जांच के दौरान नोटिस तामिली के लिए थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा व प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप को बिना वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के पच्छिम बंगाल के आसनसोल भेज दिया था।
इससे लगभग 15 दिन पहले भी पुलिस अधीक्षक ने काम में लापरवाही बरतने पर राजपूताना प्रभारी को निलंबित किया था। इसके अलावा छह अन्य पुलिस कर्मियों पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई थी। कुल मिलाकर 15 दिनों के भीतर बलरामपुर जिले में दो थानों के टीआई और कुल आठ अन्य पुलिसकर्मी को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गया है।