SURAJPUR NEWS. सूरजपुर में जीएसटी अधिकारियों की छापेमारी के विरोध में व्यापारी संगठनों ने आज नगर बंद का आह्वान किया। व्यापारी संघ के नेतृत्व में आयोजित इस बंद को कांग्रेस, चैंबर ऑफ कॉमर्स और अन्य संगठनों ने समर्थन दिया। इस दौरान पूरी बाजार की दुकानें आज बंद नजर आयी।
दरअसल, व्यापारियों का कहना है कि बीते दिनों से सरगुजा में GST के अधिकारियों ने जबरन वसूली और बेवजह कार्रवाई कर तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है, जिससे व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। व्यापारियों का आरोप है कि बिना उचित कारण के एक फर्म पर लगातार कई बार छापेमार कार्रवाई की जा रही है, जिससे व्यापारिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं। इसका विरोध आज नगर बंद के दौरान रैली निकालकर किया जा रहा है।
व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जीएसटी विभाग की कार्यवाही को बेवजह प्रताड़ित करने वाला बताया, व्यापारी संघ ने सरकार से मांग की है कि जीएसटी प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और व्यापारियों के खिलाफ की जा रही अनुचित कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे। आज के बंद को प्रमुख विपक्षी कांग्रेस, चैंबर ऑफ कॉमर्स, कैट, समेत कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है।
व्यापारिक प्रतिष्ठान में छह माह में तीसरी बार छापेमार कार्रवाई
बता दें कि बीते दिन अंबिकापुर के व्यापारिक प्रतिष्ठान लक्ष्मी ट्रेडर्स में छह माह में तीसरी बार जीएसटी की टीम ने छापा मारा तो व्यापारी भड़क गए। व्यापारी लक्ष्मी ट्रेडर्स पहुंचे और छापे का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। व्यापारियों का आरोप है कि चुनिंदा व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है।
रविवार को व्यापारियों की संस्था और व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतरे। व्यापारियों ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। इस दौरान वहां पहुंचे अधिकारियों और व्यापारियों के बीच जमकर बहस भी देखने को मिली। सरगुजा व्यापारी संघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जीएसटी टीम की कार्रवाई बंद नहीं होती है तो आने वाले समय में सभी व्यावसायिक दुकानें और प्रतिष्ठानें बंद रहेगी।