RAIPUR NEWS. रेल यात्रियों के एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है। दुर्ग-अजमेर, दुर्ग-निजामुद्दीन समेत 18 एक्सप्रेस ट्रेनें 1 से 8 जून तक अलग-अलग तारीख को रद्द रहेंगी। 18 बोगी वाली एक ट्रेन में करीब 13 सौ सीटें होती हैं। ऐसे में अचानक ट्रेनें रद्द होने से 23 हजार से ज्यादा यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। उन्हें या तो यात्रा रद्द करनी पड़ेगी या फिर वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। रेलवे के मुताबिक इस दौरान कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन और सिंगरौली दिशा की तरफ पटरियों को अपग्रेड कर एक दूसरे से जोड़ने का काम होगा। इसलिए ट्रेनें रद्द की गई हैं।
रेलवे के मुताबिक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 2, 4 और 6 जून, चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून, लखनऊ- रायपुर एक्सप्रेस 2 एवं 5 जून, रायपुर- लखनऊ एक्सप्रेस 3 एवं 6 जून को रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें: Google में नया फीचर: आपकी भाषा और अंदाज में जवाब देगा Gmail, अब बड़े जवाब भी दे सकेंगे
इसी तरह दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 3 एवं 6 जून, निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 4 एवं 7 जून, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1 जून, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 2 जून, दुर्ग- नवनतवा एक्सप्रेस 5 जून, नवतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून,चिरमिरी- अनूपपुर पैसेंजर 3, 5 एवं 7 जून, अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 एवं 7 जून, कटनी – चिरमिरी पैसेंजर 2 एवं 7 जून, चिरमिरी- कटनी पैसेंजर 3 और 8 जून रद्द रहेगी।
इन गाड़ियों के बदले गए मार्ग
बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस 2 से 6 जून को बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया से होते हुए चलेगी।
गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस 2 से 6 जून को गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी एवं बरौनी से होते हुए चलेगी।
ये भी पढ़ें: रेलवे का SwaRail एप… एक क्लिक पर टिकट से ट्रेन स्टेटस समेत सभी सेवाएं-जानकारी