BEMETARA NEWS. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण में योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत सहसपुर में पीएम आवास योजना की लाभार्थी अमरौतीन साहू के घर अतिथि बनकर पहुंचे।
ये भी पढ़ें:CBSE 12th Result 2025: कब जारी होगा CBSE 10-12वीं का रिजल्ट? सामने आयी अहम जानकारी
मुख्यमंत्री के आगमन से उत्साहित अमरौतीन साहू ने कहा ”मोर अब्बड़ भाग हे, मुख्यमंत्री मोर घर आए हे।” छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ समय पर मिले और हर गरीब के पक्के मकान का सपना साकार हो।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आप सभी का जीवन स्तर अच्छा और गरिमापूर्ण हो, इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री ने सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान देने का बड़ा संकल्प लिया है और पूरे प्रदेश में इस पर तेजी से काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों और बच्चों के साथ बड़ी आत्मीयता के साथ बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी तरीके से किया जाए।
अमरौतीन साहू ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत उन्हें पक्का घर मिला है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिला है।
बता दें कि मंगलवार को सीएम साय अचानक बेमेतरा जिले के सहसपुर में उतर गए। गांव का एक चक्कर लगाने के बाद हेलिकाप्टर उतरा, इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। सीएम के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने वहीं सदाबहार (सदासुहागन) के फूल तोड़कर माला बनाई और सीएम साय को पहना दी। चंदन से आरती की और फिर सीएम साय ने बातचीत का सिलसिला शुरू कर दिया।सीएम साय ने खाट में बैइकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
सीएम साय ने ग्रामीणों से कहा कि मैं आप लोगों के बीच दुख-तकलीफ जानने आया हूँ, सरकार की योजनाओं का फायदा मिल रहा है या नहीं, यह पूछने आया हूं। उन्होंने पीएम आवास, महतारी वंदन योजना, नल जल योजना, धान खरीदी, स्कूल में बच्चों की शिक्षा सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। यह बताया कि राज्य में सुशासन तिहार चल रहा है। इसके तीसरे चरण में मैं खुद आपके बीच बड़े अफसरों को लेकर आया हूं, ताकि आप सीधे शासन तक अपनी बात रख सकें।
सहसपुर पंचायत में सीएम साय ने की ये घोषणाएं
गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन को स्वीकृति।
13वीं सदी के शिव मंदिर, हनुमान मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण।
महाशिवरात्रि के मेले में सीएम ने खुद आने का वादा किया।
सहसपुर में 33 किलोवाट के विद्युत सब स्टेशन की भी घोषणा।